मुम्बई। आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली देशी बहुराष्ट्रीय कंपनी डाबर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 481 करोड़ रुपये हुआ। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 403.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
डाबर ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की घरेलू वॉल्युम ग्रोथ 16.8 फीसदी रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी की सकल आय 2,516 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 2,212 करोड़ रुपये रही थी।
दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल एबिटा 569.4 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में ये 489.5 करोड़ रुपये पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की एबिटा मार्जिन 22.6 फीसदी रही है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की एबिटा मार्जिन 22.1 फीसदी रहा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved