करवा चौथ (karva chauth) से जुड़े विज्ञापन पर चौतरफा बवाल मचने पर डाबर ने इसे वापस ले लिया है। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर विज्ञापन वापस लेने की जानकारी दी। कंपनी ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी (Warning) दी थी कि अगर डाबर ने समलैंगिक जोड़े के करवा चौथ मनाने वाले विज्ञापन को वापस नहीं लिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कंपनी के फेम ब्लीच क्रीम के विज्ञापन में एक समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ मनाते दिखाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved