गुना। जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में अपराधियों के गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंदी पर हैं नशा माफियाओं की मौज थाने के नामचीन पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की वजह से हो रही है, कुख्यात अपराधी बदमाश अनैतिक कार्यकर आर्थिक रूप से काफी मजबूत हो रहे हैं। राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ तस्कर नशा सामग्री लाकर गुना जिला सहित आसपास के इलाकों में खपाई जा रही हैं। कुंभराज थाना क्षेत्र में दबंगों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रधानमंत्री आवास से बनी कुटीर को देखो दबंगों ने तहस-नहस कर दिया पीडि़त परिवार के साथ मारपीट की गई महिला बच्चों को भी चोटें आई महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय गुना रेफर किया गया है मामले में कुंभराज थाना प्रभारी पर दबंगों के साथ मिलीभगत करने के आरोप भी लग रहे हैं।
दबंग हुए बैखोफ, कुंभराज टीआई ने छीना फरियादी का मोबाइल
गरीब तबके के मजदूर परिवार का प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन था कि इस बीच गांव के एक दबंग व्यक्ति ने मकान को गिराकर तहस-नहस कर दिया। मकान को गिराने से रोका तो गरीब अहिरवार परिवार के महिला-पुरूषों और बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट कर डाली। उक्त घटना में पांचीलाल पुत्र बालकिशन अहिरवार निवासी भमावद सहित उसके बच्चों को गंभीर चोट आई हैं। वहीं पांचीलाल की पत्नी को गंभीर चोट आने से वह बेहोश है। इसके पूर्व में भी पीडि़त परिवार ने कुंभराज थाना और जिला मुख्यालय पर आकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी पीड़ा सुनाते हुए विगत 27 सितम्बर 2022 को शिकायत की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved