img-fluid

दबंगों ने तोड़ा पीएम आवास , महिला-पुरुषों के साथ मारपीट

October 02, 2022

  • कुंभराज टीआई पर मिलीभगत के आरोप, थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी चरम पर
  • महिला जिला अस्पताल रेफर सुनवाई नहीं

गुना। जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में अपराधियों के गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंदी पर हैं नशा माफियाओं की मौज थाने के नामचीन पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की वजह से हो रही है, कुख्यात अपराधी बदमाश अनैतिक कार्यकर आर्थिक रूप से काफी मजबूत हो रहे हैं। राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ तस्कर नशा सामग्री लाकर गुना जिला सहित आसपास के इलाकों में खपाई जा रही हैं। कुंभराज थाना क्षेत्र में दबंगों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रधानमंत्री आवास से बनी कुटीर को देखो दबंगों ने तहस-नहस कर दिया पीडि़त परिवार के साथ मारपीट की गई महिला बच्चों को भी चोटें आई महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय गुना रेफर किया गया है मामले में कुंभराज थाना प्रभारी पर दबंगों के साथ मिलीभगत करने के आरोप भी लग रहे हैं।



एसपी के पास पहुंचा पीडि़त परिवार, कार्यवाही नहीं
जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भमावद में एक गरीब परिवार द्वारा बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास को जमींदोज कर शनिवार सुबह दबंगों ने महिला-पुरूषों और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। मामले में 5 दिन पहले फरियादी ने पुलिस अधीक्षक और कुंभराज थाने में शिकायत की थी। इसके बावजूद भी कुंभराज टीआई ने उस पर कोई कार्यवाही नही की, उल्टा थाने के पुलिस वाले और दबंग उन्हें तरह-तरह की धमकियां देकर डराने धमकाने का प्रयास भी लगातार कर रहे हैं।

दबंग हुए बैखोफ, कुंभराज टीआई ने छीना फरियादी का मोबाइल
गरीब तबके के मजदूर परिवार का प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन था कि इस बीच गांव के एक दबंग व्यक्ति ने मकान को गिराकर तहस-नहस कर दिया। मकान को गिराने से रोका तो गरीब अहिरवार परिवार के महिला-पुरूषों और बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट कर डाली। उक्त घटना में पांचीलाल पुत्र बालकिशन अहिरवार निवासी भमावद सहित उसके बच्चों को गंभीर चोट आई हैं। वहीं पांचीलाल की पत्नी को गंभीर चोट आने से वह बेहोश है। इसके पूर्व में भी पीडि़त परिवार ने कुंभराज थाना और जिला मुख्यालय पर आकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी पीड़ा सुनाते हुए विगत 27 सितम्बर 2022 को शिकायत की थी।

Share:

विधिक साक्षरता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Sun Oct 2 , 2022
तराना। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं रासेयो इकाई द्वारा एडीजे राजेशसिंह के सहयोग से विधिक साक्षरता एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुमना मेहन्दले ने की। राजेश सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि यदि आपके साथ कही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved