नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ हाल ही में एक महिला ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. इस महिला का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें वो दावा कर रही है कि उसे ‘कुत्तों की तरह फेंक दिया गया था’ क्योंकि वो सलमान खान से मिलना चाहती थी. इस महिला ने अपनी बेइज्जती की पूरी दास्तान रोते हुए सुनाई है. हैरानी की बात ये भी है कि ये महिला सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ में नजर आ चुकी है और इसके साथ ही एक सोशल मीडिया पर ‘वायरल भाभी’ के नाम से भी जानी जाती है.
View this post on Instagram
ये महिला और कोई नहीं बल्कि इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर हेमा शर्मा (Instagram influencer Hema Sharma) हैं. हेमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी आखें से आंसू और काजल बहता दिखाई दे रहा है, वो रोते हुए हिचकी ले रही हैं और इतनी दुखी हालत में कह रही हैं कि ‘आप सुपरस्टार हैं तभी तो आपके साथ फिल्म करना चाहते हैं सभी. आप कहते हैं कि लड़की की इज्जत करो. आप जैसा बर्ताव करते हो उसी से समझ में आ जाता है कि आप महिलाओं की कितनी इज्जत करते हो. मैंने कसम खा ली थी की मैं कभी ये मन में नहीं लाऊंगी कि मुझे सलमान खान जी से मिलना है. मुझे नहीं मिलना है. 2019 में मेरी बेइज्जती की गई थी’. हेमा ने आरोप लगाया था कि वो जब ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रही थीं तो सलमान खान से मिलना चाहती थी लेकिन सेट पर सलमान की सिक्योरिटी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें अपमानित किया. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे कुत्तों की तरह बाहर फेंक दिया’.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved