img-fluid

सर्वोत्तम मुहूर्त पर डी. पी. ज्वेलर्स ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार है

October 22, 2024

इंदौर। दिवाली उत्सव पूर्व पुष्य नक्षत्र 2 दिनों तक होने से ग्राहकों के लिए बन रहा है खरीदी का सर्वोत्तम योग । इसलिए मुहूर्त की खरीदी से जुडी ग्राहकों की भावना का सम्मान करते हुए रतलाम के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स अगले 2 दिन सुबह 9 बजे से ग्राहकों की सेवा में उपस्थित रहेंगे। ग्राहक देर रात तक यहां खरीदी का लाभ ले सकते हैं।

यहां आपके लिए शगुन विशेष हॉलमार्क गोल्ड व 100% नेचुरल डायमंड ज्वेलरी का नायाब कलेक्शन, सोने व चांदी के सिक्के, चांदी के आर्टिकल्स, बर्तन व यूटेंसिल्स की सर्वश्रेष्ठ रेंज उपलब्ध है। शगुन लिए खरीदी जाने वाली हर वस्तु शुद्ध होनी चाहिए इस बात का ध्यान डी. पी. ज्वेलर्स पर विशेष रखा गया है। ग्राहक खरीदी के बाद शोरूम में शुद्धता की जाँच भी निःशुल्क करवा सकते हैं।


84 वर्षों से 30 लाख से अधिक ग्राहकों की पसंद बना डी. पी. ज्वेलर्स हर उत्सव में विशेषकर दिवाली महोत्सव साज-सज्जा व अद्भुत कलात्मक आभूषणों की 50000 से अधिक डिज़ाइन्स के साथ तैयार रहते हैं । जैसी शुद्धता वैसा भाव, कस्टमर फ्रेंडली बाय बैक पॉलिसी, बिलिंग में पारदर्शिता, बेस्ट डिज़ाइन्स और बेस्ट शॉपिंग एक्सपीरियंस जैसी विशेषताएँ डी. पी. ज्वेलर्स को आभूषण खरीदी का सर्वोत्तम स्थान बनाती है।

इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए डी. पी. ज्वेलर्स पर स्वर्ण समृद्धि स्कीम एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम भी उपलब्ध हैं, जिसमें मंथली इन्सटॉलमेंट पर आप ज्वेलरी खरीद सकते है। डी.पी. ज्वेलर्स का हर प्रोडक्ट एथिकल सोर्सिंग, क्वालिटी सर्टिफिकेशन, इन्वेस्टमेंट वैल्यू और मूल्य-निर्धारण में पारदर्शिता रखते हुए तैयार किया जाता है और “स्टेट ऑफ़ आर्ट” पैकेजिंग के साथ कस्टमर्स को दिया जाता है। डी.पी. ज्वेलर्स आज रतलाम, इंदौर, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, भीलवाड़ा, कोटा, बांसवाड़ा और अजमेर स्टोर द्वारा मध्यभारत के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएँ दे रहा है।

Share:

गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता के साथ दो नेशनल अवॉर्ड जीतकर पंजाब ज्वेल्स ने एक बार फिर किया इंदौर का नाम रोशन

Tue Oct 22 , 2024
– पंजाब ज्वेल्स को मिला बेस्ट रीजनल चेन ऑफ दि इयर और बेस्ट ब्राइडल ज्वेलरी ऑफ दि ईयर अवॉर्ड – रिटेल ज्वेलर इंडिया द्वारा किया गया सम्मानित, डेलॉइट इंडिया ने निभाई नॉलेज पार्टनर की महत्वपूर्ण भूमिका इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर पंजाब ज्वेल्स ने साल 2024 के लिए दो नेशनल अवॉर्ड जीतकर इंदौर शहर का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved