img-fluid

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 17 फीसदी बढ़ा डी-मार्ट का प्रॉफिट

January 14, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 690.41 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही के नतीजों की शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका प्रॉफिट 589.64 करोड़ रुपये रहा था।

कितनी कमाई और खर्च
इस अवधि में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की परिचालन आय 17.31 प्रतिशत बढ़कर 13,572.47 करोड़ रुपये हो गई। वर्ष 2022 की समान अवधि में यह 11,569.05 करोड़ रुपये थी। बीती तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 17.31 प्रतिशत बढ़कर 12,656.46 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय 17.28 प्रतिशत वृद्धि के साथ 13,605.39 करोड़ रुपये हो गई।


मैनेजमेंट में बदलाव
कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने हरीशचंद्र एम भरुका को कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। अरबपति राधाकिशन दमानी और उनके परिवार के प्रवर्तन वाली यह कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान में रिटेल चेन का संचालन करती है। बता दें कि दिग्गज निवेशक और अरबपति दमानी देश के टॉप अरबपतियों में शुमार हैं।

दिल्ली में डी-मार्ट की डील
इस बीच, रियल्टी फर्म मिगसन ग्रुप ने बताया कि उसने दिल्ली में कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में 47,000 वर्ग फुट रिटेल प्लेस डी-मार्ट को 108 करोड़ रुपये में बेच दिया है। एक लीडिंग हाइपरमार्केट रिटेल चेन, डीमार्ट ने 108 करोड़ रुपये में हाइपरमार्केट स्टोर बनाने के लिए परियोजना की निचली मंजिल और पहली मंजिल का अधिग्रहण किया है। पिछले साल, मिगसन ग्रुप ने नौ एकड़ भूमि पार्सल का अधिग्रहण किया था।

शेयर का हाल
बीते शुक्रवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर की कीमत 3840.10 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.56% की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,49,888.01 करोड़ रुपये है।

Share:

IND vs AFG T20I: आज इंदौर में भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Sun Jan 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (series)का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore)में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस सीरीज (series)का पहला मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा था, ऐसे में अफगानिस्तान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved