• img-fluid

    शहर की स्वच्छता के लिए झोला लेकर साइक्लोथॉन

  • May 13, 2023

    नागरिकों की सहभागिता के लिए हुई  रैली में निगमायुक्त, अपर आयुक्त और स्वास्थ्य प्रभारी ने भी चलाई साइकिल

    इन्दौर। स्वच्छता में 6 बार अव्वल रहने वाला इंदौर अब सातवीं बार अव्वल आने की पूरी तैयारी में जुटा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छता में इसी तरह आगे रखने के लिए शहर के नागरिकों की सहभागिता की बेहद आवश्यकता है। इसी को देखते हुए आज सुबह पलासिया सेल्फी पॉइंट से ‘झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया। इसमें इंदौर के कई साइकिल राइडर ग्रुप्स के साथ ही जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।


    अलसुबह पलासिया सेल्फी पॉइंट पर ही ‘झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथॉन’ के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए। उत्साह ऐसा कि हाथोहाथ सैकड़ों रजिस्ट्रेशन मौके पर ही हो गए। राइडर तो खुद अपनी साइकिल से पहुंचे, लेकिन यह शहर के लोगों का अपने शहर के प्रति प्रेम ही था कि कई लोगों ने इसमें शामिल होने के लिए एआईसीटीएसएल की माय बाइक (किराए से मिलने वाली साइकिल) का सहारा लिया और इसमें शामिल होने पहुंचे। रजिस्ट्रेशन के बाद निगमायुक्त हर्षिका सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को रवाना किया। इसके पूर्व सभी शामिल प्रतिभागियों को शहर की स्वच्छता में योगदान देने के साथ ही प्लास्टिक से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। शहर के विभिन्न साइकिल राइडर ग्रुप और अन्य नागरिकों के साथ निगमायुक्त हर्षिका सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने भी झोला टांग बीआरटीएस में साइकिल चलाकर ये संदेश लोगों तक पहुंचाया। ‘झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथॉन’ पलासिया सेल्फी पॉइंट से शुरू होकर गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका, जीपीओ चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, राजीव गांधी चौराहा होते हुए इसी मार्ग से करीब 16 किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए पलासिया सेल्फी पॉइंट लौटी। जानकारी के अनुसार, सुबह 5 बजे से साइक्लोथॉन के लिए मौके पर ही करीब पांच सौ रजिस्ट्रेशन हो गए। साइक्लोथॉन के पहले सभी प्रतिभागियों ने इंदौर के स्वच्छता अभियान के लिए जुंबा डांस भी किया।

    Share:

    श्री इंदौर क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

    Sat May 13 , 2023
    इंदौर । श्री इंदौर क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा ह्रदय रोग स्त्री रोग चर्म रोग गुप्त रोग हड्डी रोग एवं दमा रोग नाक कान गला रोग शिशु रोग दंत रोग पेट रोग सर्जरी मस्तिष्क रोग मूत्र रोग पीलिया की जांच कर निशुल्क उचित परामर्श दिया जावेगा शिविर में ब्लडशुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved