img-fluid

फिर बना चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

November 27, 2024

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे एक गहरे दबाव के तूफान (Deep pressure storms) में तब्दील होने की संभावना है। इसके कारण भारत (India) के कुछ राज्यों में भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज से अगले तीन दिनों के लिए कई क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy rain) और तेज हवाओं (strong winds) का अलर्ट (Alert) जारी किया है। इस बीच, सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी (Holiday for schools and colleges) घोषित कर दी है।


आईएमडी के द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद चेन्नई, चेंगलपट्टू, कडुंबलोर और मयिलादुथुरई जैसे जिलों में आज के लिए स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि स्कूलों की छुट्टी अगले एक या दो दिन और बढ़ाई जा सकती है। यानी कि 28 और 29 नवंबर को भी छुट्टी हो सकती है।

चक्रवाती तूफान का खतरा
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे गहरे दबाव के एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना तीव्र दिखाई दे रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, यह गहरा दबाव चेन्नई से लगभग 720 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और नागपट्टिनम से 520 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। मौसम विभाग ने बताया कि यह चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और अगले दो दिनों में तमिलनाडु के तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा।

भारी बारिश और दैनिक जीवन पर असर
मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, मयिलादुथुरई, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और कडुंबलोर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 27 और 28 नवंबर को कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। 29 नवंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

चेन्नई और आसपास के जिलों में बारिश के कारण सड़क यातायात में भारी जाम देखा जा रहा है। ओएमआर रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर पानी भरने के कारण यातायात बाधित हो गया है। इसके अलावा, चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुईं। मौसम चेतावनियों के मद्देनजर, नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Share:

Maharashtra: सीएम के नाम पर BJP में मंथन जारी, फडणवीस को फिर लग सकता है झटका!

Wed Nov 27 , 2024
मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा (BJP) नेतृत्व वाली महायुति की सरकार (Mahayuti government) के गठन में अभी कुछ समय लग सकता है। भाजपा नेतृत्व में मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम को लेकर मंथन जारी है। जैसे ही नाम तय होगा, भाजपा विधायक दल (BJP Legislative Party) की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद नई सरकार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved