• img-fluid

    चक्रवाती तूफान Fengal आज मचाएगा तबाही! तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज बंद

  • November 30, 2024

    चेन्नई। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर उठा चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclonic storm Fengal) शनिवार दोपहर को दस्तक देने वाला है। फिलहाल यह तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व में मौजूद है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। 30 नवंबर की दोपहर को चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) के रूप में पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम (Karaikal and Mahabalipuram) के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों (North Tamil Nadu-Puducherry coasts) को पार करेगा, जिसकी हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक होगी। पुडुचेरी में अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ए कुलोथुंगन ने पीडब्ल्यूडी, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की और हालात की समीक्षा की।


    चक्रवाती तूफान फेंगल के प्रभाव के कारण चेन्नई शहर के मौसम में बदलाव देखने को मिला। पुडुचेरी में भी फेंगल के कारण कई तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार और बारिश के साथ मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार देर रात कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी रखा क्योंकि डीप डिप्रेशन पहले से ही चक्रवाती तूफान फेंगल में तब्दील हो गया था। इससे अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है जबकि तमिलनाडु सरकार ने अपनी पूरी मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है। विभाग ने कहा कि यह सिस्टम गति पकड़ेगा और तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा। शनिवार दोपहर महाबलीपुरम से लगभग 60 किमी दूर मरक्कनम के पास चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा।

    इन जगहों पर होगी भारी बारिश
    मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर कहा है कि चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई और नागापट्टिनम जिलों और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, पुदुक्कोट्टई, शिवगंगा और रामनाथपुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच चेन्नई शहर और उपनगरों में लगातार बारिश के बाद बारिश नहीं हुई लेकिन महाबलीपुरम में देर शाम से बारिश हो रही है। समुद्र की स्थिति बहुत खराब थी और 7 से 8 फीट की ऊंचाई तक ज्वार देखा गया जिससे मछुआरों को किसी भी नुकसान से बचने के लिए अपनी नावों को सुरक्षित स्थानों पर लंगर डालना पड़ा

    Share:

    Netflix के आड़ में यूजर्स के साथ बड़ा फ्रॉड, भेजे जा रहे फेक मेसेज, रहें अलर्ट

    Sat Nov 30 , 2024
    नई दिल्‍ली । नेटफ्लिक्स (Netflix) यूजर हैं, तो आपको तुरंत सावधान(Immediately beware) हो जाने की जरूरत है। साइबर क्रिमिनल(cyber criminal) नेटफ्लिक्स यूजर्स (Netflix Users)के साथ बड़ा फ्रॉड(Big fraud) कर रहे हैं। ब्रिटडिफेंडर के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने बड़े नेटफ्लिक्स स्कैम को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया है। रिसर्चर्स के अनुसार इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल यूजर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved