विशाखापट्टनम। चक्रवाती तूफान गुलाब (cyclonic storm rose) रविवार शाम आंध्र प्रदेश के टेक्कली और पलासा के बीच तट (Coast between Tekkali and Palasa in Andhra Pradesh) से टकरा गया। ताजा समाचार मिलने तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवा चल रही है।
श्रीकाकुलम जिले के वज्रपुकोत्तुरू मंडल के छह मछुआरे समुंदर में ओडिसा से वापस लौटते समय चक्रवाती तूफान में फंस गए।तीन मछुआरे सुरक्षित पहुंच गए लेकिन दो अन्य मछुआरों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य लापता है, जिसकी पहचान हेमा राव से रूप में हुई है।
राज्य मंत्री अपलाराजू ने कहा है कि दो मछुआरों की मृत्यु हुई है, जिनकी पहचान मोहन राव और नयककन्न के रूप से हुई है।
वज्रपुकोट्टुरु पुलिस के अनुसार, श्रीकाकुलम के मछुआरे आज शाम समुद्र से लौटते समय मंडासा तट पर उनकी नाव से तेज लहरों के टकराने की वजह से समुद्र में गिर गए। पुलिस ने विशाखापट्टनम से नेवी का सहयोग मांगा और राजस्व विभाग के अधिकारी तलाशी अभियान में जुड़े हैं।
चक्रवात गुलाब के रूप में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में लैंडफॉल के साथ ही आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम में तेज हवाएं चलने लगी हैं। तूफान की वजह से ही श्रीकाकुलम जिले में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। मौसम विभाग ने कहा है अगले तीन घंटे तक तट से तेज हवाओं के टकराने का क्रम जारी रहेगा। साथ ही श्रीकाकुलम विजयनगरम जिले के नागरिकों को हिदायत दी गई है कि वह अपने घर पर ही रहें, बाहर ना निकलें।
चक्रवाती तूफान गुलाब की असर तेलंगाना पर भी पड़ा है और कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्य के मुख्य कार्यदर्शी सोमेश कुमार ने नई दिल्ली से कुछ देर पहले तेलंगाना के जिलाधीशों समीक्षा बैठक की और सतर्क रहने को कहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved