img-fluid

145 किलोमीटर की रफ्तार से बंगाल की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान ‘यास’

May 25, 2021

कोलकाता/ओडिशा । चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के उत्तरी ओडिशा के बालासोर (Balasor) के निकट आज दोपहर तक दस्तक देने का पूर्वानुमान है, जबकि घातक चक्रवाती तूफान यास तेजी से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने लगा है। अलीपुर मौसम विभाग क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि सबसे पहले पूर्व मेदिनीपुर के समुद्र तट से तूफान के टकराने की आशंका है। उस समय इसकी गति 145 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल आए चक्रवात अम्फन की तुलना में नया तूफान अधिक घातक हो सकता है। अगले 12 घंटे के दौरान इस चक्रवाती तूफान की ताकत और अधिक बढ़ेगी।



इधर कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से ही भारी बारिश की संभावना है। चक्रवात की वजह से समुद्र का जलस्तर 20 मीटर ऊपर तक उठ सकता है, जो सबसे घातक हो सकता है। 27 मई तक इसका असर रहेगा।

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य सचिवालय नवान्न और अन्य संबंधित जगहों पर कंट्रोल रूम खोले गए हैं, जहां से पूरी परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 

Share:

'यास' से सावधान, बंगाल-ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, 90 ट्रेनें रद्द

Tue May 25 , 2021
कोलकाता: देश के पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) द्वारा तबाही मचाने के बाद आज देश के पूर्वी हिस्से में इससे भी ज्यादा खतरनाक तूफान यास (Cyclone Yaas) आने वाला है. इस तूफान का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में पड़ने वाला है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में समंदर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved