नई दिल्ली । अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान ताऊते (Cyclone storm rises from Arabian Sea) विकराल होकर गुजरात तट (Gujarat coast) की ओर बढ़ रहा है। यही वजह है कि आज पोरबंदर तट से टकराने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह गुजरात के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली में भी कहर बरपा सकता है। ‘ताऊते’ से 5 राज्यों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 1.5 लाख लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है।
Tauktae Cyclone देने वाला है दस्तक, गुजरात के 14 जिले हो सकते हैं बुरी तरह प्रभावित#india247livetv #news #TauktaeCyclone #Taukte #Gujarat #CycloneAlert #IMD #WeatherUpdate #CycloneUpdate #CycloneTaukte #taukate #tauktae #coastal #Storm #CycloneTauktaeupdate #Ahmedabad pic.twitter.com/qZvZcMb4le
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 17, 2021
तूफान के चलते महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है, जबकि केरल और तमिलनाडु में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। कर्नाटक के तटीय इलाकों से लेकर गोवा तक बारिश और तेज हवाओं से बड़े नुकसान की खबर है। वहीं चक्रवाती तूफान ताऊते (Cyclonic storms)18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। ताऊते तूफान अभी मुंबई से करीब 200 किलोमीटर और गुजरात से 400 किलोमीटर दूर है।
चक्रवाती तूफान ‘ताऊते’ से मुकाबला करने के लिए वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल भी तैयार हैं। वायुसेना ने प्रायद्वीपीय भारत में 16 परिवहन विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा है। भारतीय तटरक्षक बल लगातार तटीय क्षेत्रों में निगरानी रखे हुए है।
वायुसेना ने अपने परिवहन विमानों, दो सी-130जे और एक एन-32 के जरिये कोलकाता से अहमदाबाद तक NDRF के 167 कर्मियों को 16.5 टन भार के साथ पहुंचाया है। पुणे, कोलकाता और विजयवाड़ा से अहमदाबाद तक एनडीआरएफ कर्मियों और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पांच सी-130 और तीन एएन-32 विमान तैनात किए हैं।
भारतीय वायुसेना ने चक्रवात का मुकाबला करने के लिए प्रायद्वीपीय भारत में 16 परिवहन विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा है। एक आईएल-76 विमान ने भटिंडा से जामनगर तक 127 कर्मियों और 11 टन कार्गो को एयरलिफ्ट किया है। एक सी-130 विमान ने भटिंडा से राजकोट तक 25 कर्मियों और 12.3 टन कार्गो को एयरलिफ्ट किया है। दो सी-130 विमानों ने भुवनेश्वर से जामनगर के लिए 126 कर्मियों और 14 टन कार्गो को एयरलिफ्ट किया है। रविवार को भी वायु सेना ने कोलकाता से अहमदाबाद तक 167 कर्मियों और एनडीआरएफ के 16.5 टन भार के परिवहन के लिए दो सी-130जे और एक एएन-32 विमान तैनात किए थे। इसके अलावा पुणे, कोलकाता और विजयवाड़ा से अहमदाबाद तक NDRF कर्मियों और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पांच सी-130 और तीन एएन-32 विमान तैनात किए हैं।
Cyclone #Taukte hits the city …
Many goan houses damaged…#CycloneTaukte #TauktaeCyclone #Goa
Road pic after and before pic.twitter.com/USPvW4CMAP— Sanjay 🇮🇳 (@BeingSanjay26) May 17, 2021
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के डायरेक्टर जनरल एस एन प्रधान ने बताया है कि 7 जिलों में NDRF की 100 से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं। तूफान का सबसे ज्यादा असर गुजरात पर दिख सकता है, इसलिए अकेले गुजरात में 50 टीमें तैनात हैं।
तूफान के मद्देनज़र मुंबई एयरपोर्ट को तीन घंटे यानी सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 185 किमी/घंटे रही। शहर के दादर, वर्ली, लोअर परेल, माटुंगा और माहिम सहित मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मुंबई में वर्ली सी फेस, शिवाजी पार्क, मरीन ड्राइव पर समुद्र तट पर ऊंची लहरें देखी जा सकती हैं। अभी मुंबई में NDRF की तीन टीमों को तैनात किया गया है और 5 टीमें अलर्ट पर हैं। 5 जगह अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए हैं।
Maharashtra: Light spell of rain and gusty winds seen in in view of Cyclone Tauktae; early morning visuals from Wadala area of Mumbai pic.twitter.com/ZD1SZ4r0e5
— ANI (@ANI) May 17, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved