• img-fluid

    आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में चक्रवात मैंडूस का कहर जारी, भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद

  • December 10, 2022

    नई दिल्‍ली। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) पर बने चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous ) ने अब दक्षिणी राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी (Andhra Pradesh, Tamil Nadu and Puducherry) राज्यों में मैंडूस चक्रवात के कारण भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही मैंडूस चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की थी.

    मौसम विभाग के अनुसार, 11 दिसंबर तक पुडुचेरी, उत्तर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट प्रभावित होंगे. इस दौरान मछुआरों को समंदर में जाने से रोका गया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने से कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तूफान से प्रभावित राज्यों में स्कूल-कॉलेज (school College) में छुट्टी घोषित कर दी गई है.


    स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित
    मंडूस चक्रवात शुक्रवार की रात को तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराया था. तूफान के चलते चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चेन्नई में भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, मंडूस चक्रवात का शनिवार (10 दिसंबर) को विकराल रूप देखने को मिलेगा, हालांकि इसके बाद वो कमजोर भी पड़ जाएगा.

    10 दिसंबर से घटेगी हवाओं की रफ्तार
    मंडूस चक्रवात से प्रभावित राज्यों में NDRF और SDRF टीमें भी अलर्ट मोड पर​​​​ हैं. NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि हमारी टीम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. जब भी मदद के लिए हमें बुलाया जाएगा, हम तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. इसके अलावा जिला आपदा मोचन बल की 12 टीम को तैयार रखा गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार (10 दिसंबर) से तेज हवाओं की रफ्तार घटकर 50-60 किमी प्रति घंटे तक हो जाएगी. उसके बाद रात तक ये 40-50 की रफ्तार तक पहुंच जाएंगी.

    Share:

    पूरे देश की है G20 अध्यक्षता, भारत की शक्ति प्रदर्शन करने का यह अनूठा अवसर : पीएम मोदी

    Sat Dec 10 , 2022
    नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को एक मीटिंग में कहा कि भारत को मिली G20 की अध्यक्षता पूरे देश की है और यह अपनी ताकत को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है. प्रधानमंत्री ने भारत (India) की जी-20 अध्यक्षता से संबंधित पहलुओं पर राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों व केन्द्र शासित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved