नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठने वाला तूफान दाना (Cyclone Dana) अपना रौद्र रूप दिखाने को बेताब है. ये बेहद ही तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. दाना तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) और पश्चिम बंगाल सागर द्वीप (West Bengal Sagar Island) के बीच पहुंच सकता है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकारों ने तूफान से निपटने की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है.
ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज, 24 अक्तूबर को तट से टकराएगा. जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा, इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल और ओडिशा के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक उड़ानें बंद कर दी गई हैं. वहीं 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तूफान का असर बिहार और झारखंड तक दिखाई दे सकता है.
The severe cyclonic storm “DANA” (pronounced as Dana) over central & adjoining northwest Bay of Bengal moved north-northwestwards with a speed of 12 kmph during past 6 hours, and lay centred at 0530 hrs IST of today, the 24th October, over northwest & adjoining central Bay of… pic.twitter.com/fPghki83YT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2024
10,60,336 लोगों को निकालने का लक्ष्य
ओडिशा सरकार ने 14 जिलों से 10,60,336 लोगों को निकालने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, अब ध्यान केवल तटीय बेल्ट पर है, जिसके चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दावा किया कि राज्य सरकार चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और नहीं घबराने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चक्रवात प्रबंधन को संभालने के लिए विभिन्न जिलों में मंत्रियों और अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया है.
लैंडफॉल वाले इलाके से निकाले गए 3 लाख लोग
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि चक्रवात दाना के राज्य के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के कारण 10 लाख लोगों को हटाने का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार शाम तक इसके 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. यानी 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.
कहां होगा लैंडफॉल?
अनुमान है कि तूफान दाना पुरी के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. लैंडफॉल 24 अक्टूबर की आधी रात से 25 की सुबह के दौरान भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब सागर द्वीप पर हो सकती है. इस दौरान 100-110 किमी से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान
ताजा अपडेट के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफ़ान दाना मध्य और निकटवर्ती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा. हालांकि लैंडफॉल के समय तक ये रफ्तार 130 KM/h पहुंच सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved