img-fluid

Cyclone Biparjoy: कच्छ का कांडला बंदरगाह किया बंद, 95 ट्रेनें रद्द, कई इलाके कराए खाली

June 14, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अरब सागर (Arabian Sea) में बने चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biparjoy) के गुरुवार शाम को गुजरात (Gujarat) में कच्छ जिले (Kutch regions) के जखाऊ में जमीन से टकराने की संभावना है। इसके प्रभाव से अभी से तटवर्ती इलाकों में समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें तटों से टकराने लगी हैं। जिसके कारण मंगलवार को कांडला बंदरगाह (kandla port closed) को बंद कर दिया गया है। बंदरगाह बंद होने से सैकड़ों ट्रक कच्छ के गांधीधाम में खड़े हो गए हैं। चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अब तक करीब 95 ट्रेनों को रद्द (About 95 trains canceled) किया या उनकी दूरी को कम किया है। ये ट्रेनें 15 जून तक रद्द रहेंगी।

वहीं, ऐहतियात के तौर पर तटों से 10 किमी के दायरे से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम तेज कर दिया गया है। कई इलाके खाली करा लिए गए हैं। चक्रवात के प्रभाव में आने की संभावना वाली सभी आबादी को निकाला जा रहा है। जगह-जगह अस्थायी आश्रय घर बनाए गए हैं, जहां खाने-पीने से लेकर दवा की व्यवस्था की गई है।


केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Union Minister Purushottam Rupala) ने कहा कि द्वारका जिले में 400 से अधिक आश्रय गृहों की पहचान की गई है और लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्हें अलर्ट मोड पर रहने और सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बिपरजॉय बहुत ही विनाशकारी क्षमता वाला है। गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है। राज्य के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों से लोगों को दो चरणों में निकालने की योजना बनाई गई है। पहले चरण में तटों से पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को निकाला जा रहा है। दूसरे चरण में 5-10 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को निकाला जाएगा।

दक्षिणी राजस्थान तक पड़ सकता है प्रभाव
अहमदाबाद में आईएमडी की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि 15 जून की शाम को कच्छ के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच जखाऊ में जमीन से टकराने के बाद चक्रवात कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन यह उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ता रहेगा जो दक्षिण राजस्थान तक जा सकता है। जमीन से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटे की होगी जो 150 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। उत्तर गुजरात में 15-17 जून तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र, खासकर कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। समुद्र में मछली पकड़ने से संबधित गतिविधियों पर पहले ही 16 जून तक रोक लगा दी गई है।

तेल कुएं से 50 लोगों को निकाल
समुद्र के रौद्र रूप लेने के बाद तेल कुओं से भी लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है। भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने द्वारका तट से करीब 40 किमी दूर तेल के कुएं ‘की सिंगापुर’ पर तैनात 50 लोगों को अभियान चलाकर निकाला है। आईसीजी ने हेलिकॉप्टरों और जहाजों ने बेहद ही खराब मौसम और समुद्र की तेज उठती लहरों के बीच इस अभियान को अंजाम दिया।

चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने की योजना तैयार
गुजरात सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों के साथ कच्छ के भुज में हालात का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार है। अस्थायी आश्रय घरों में राशन और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बंदरगाहों पर काम करने वाले सभी श्रमिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। मछुआरों की नौकाओं को भी सुरक्षित कर दिया गया है और नाविकों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।

Share:

Earthquake: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

Wed Jun 14 , 2023
श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। मिली जानकारी के मुताबित देर रात 2 बजकर 20 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किये हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 4.3 मापी (earthquake magnitude […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved