उज्जैन। नगर निगम प्रोजेक्ट के तहत शहरवासियों को जल्द ही साइकिल ट्रैक की सौगात मिलने वाली है। 55 लाख रुपए की लागत से 10 स्थानों पर साइकिल ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य के पहले चरण की शुरुआत पाइप फैक्ट्री चौराहे से की जा चुकी है।
नगर निगम के सब इंजीनियर मुकुल मेश्राम ने बताया कि साइकिल ट्रैक के निर्माण के पहले चरण में पाइप फैक्ट्री चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज तक लगभग दो किमी का काम होगा। जहाँ सड़क के दोनों ओर लेफ्ट साइड में चार फीट चौड़ाई का साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है जो लगभग चार किमी का होगा। इसी प्रकार शहर में बनने जा रहे सभी साइकिल ट्रैक में शेफ्टी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क से इस ट्रैक को अलग रखते हुए अलग से एक ट्रैक बनाया जाएगा व सेफ्टी लाइन भी स्थापित की जाएगी, जिससे ट्रैक पर साइकल चलाने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उल्लेखनीय यह है कि शहरी जीवन शैली में स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो रहे उज्जैन शहर के लोगों में भी साइकिलिंग को लेकर रुझान बढ़ा है। प्रस्तावित साइकिल ट्रैक से साइकिलिंग में रुचि रखने वाले लोगों को एक सुगम सुरक्षित और सुविधाजनक ट्रैक मिल सकेगा। शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में साइकिल की अहम भूमिका के मद्देनजर अन्य व्यक्ति भी इससे साइकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित होंगे। वहीं मोटापे जैसी गंभीर बीमारियों में व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों की बढ़ती आवश्यकता के मद्देनजर भी यह ट्रैक लोगों के लिए फायदेमंद और लाभकारी साबित होगा।
इन स्थानों पर बनेगा साइकिल स्टैंड
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved