उज्जैन। विदेशों की तर्ज पर अब शहर में भी साइकिल ट्रेक बन गया है और अब कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क साईकिल उठाकर चला सकता है और फिर वहीं पर खड़ी कर सकता है।
उज्जैन में बड़ी संख्या में लोग रोज सुबह घूमने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी उज्जैन ने देवास रोड पाइप फैक्ट्री से इंजीनिरिंग कॉलेज तक का दोनों और 2.5-2.5 किमी तक का साइकिल ट्रैक बनाया है। इस ट्रैक को बनाने के लिए करीब 55 लाख रुपए का खर्च आया है। निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने बताया कि रोड के कार्नर पर 1.8 मीटर चौड़ा ट्रैक तैयार किया है, जो कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बनाया गया है। शहर के 10 जगह पर साइकिल स्टैण्ड भी लगाए जा रहे हैं जहां पर साइकिल चलाने के शौकीन लोग अपनी साइकिल पार्क कर सकेंगे। इन स्टैण्ड को इंजीनियरिंग कॉलेज, पाईप फैक्ट्री चौराहा, मेला कार्यालय कोठी रोड, तरणताल, दो तालाब, पुलिस कंट्रोल रूम के सामने अन्य स्थानों पर बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved