मुरादाबाद। छह सीटों पर सपा प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही कुंदरकी उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कुंदरकी उपचुनाव में साइकिल पर काैन सवार होगा, यह भाजपा की रणनीति तय करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के पत्ते खुलने के बाद ही सपा अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। फिलहाल कुंदरकी उपचुनाव में सपा से टिकट के लिए दावेदारों की संख्या 25 से अधिक हैं।
जियाउर्रहमान बर्क के विधायक से सांसद बनने पर कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव में हाथ आजमाने के लिए भाजपा और सपा से टिकट की दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है। भाजपा में दावेदारों की संख्या 20 से अधिक है तो सपा में 25 के पार पहुंच गई है। बसपा पहले की उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। बुधवार को सपा ने उपचुनाव की छह सीटों पर अपने उम्मीदारों की घोषणा कर दी। हालांकि इसमें कुंदरकी विधानसभा शामिल नहीं है।
वहीं सपा की पहली सूची में कुंदरकी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित न होने के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सपा की नजर भाजपा की रणनीति पर है। कुंदरकी में भाजपा स्वार उपचुनाव फार्मूले पर अमल करेगी या फिर खुद ही हाथ आजमाएगी। इस खुलासे के बाद सपा अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।
फिलहाल कुंदरकी विधानसभा सीट पर सपा का प्रदर्शन बेहतर रहा है। पिछले पांच चुनावों में चार बार सपा ने जीत दर्ज की है। दूसरी ओर सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर टिकट के दावेदारों में सियासी हलचल मचा दी है। टिकट के लिए दावेदारों ने लखनऊ और दिल्ली के बड़े नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved