इंदौर। मतदाता परिचय पत्र के आधार कार्ड से लिंक कराने और मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम को दर्ज कराने की मुहिम के लिए अब निर्वाचन विभाग शहर के सभी क्षेत्रों में साइकिल रैली निकालेगा। कॉलेजों में भी मतदाताओं की जहां पाठशाला लगाई जाएगी, वहीं नए युवा मतदाताओं को नाम जुड़ाने के लिए अब चार मौके दिए जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के बाद 9 नवंबर से फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का काम जोरों से शुरू हो गया है, लेकिन अब निर्वाचन विभाग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नई पहल करने जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारी कॉलेज के छात्रों के साथ साइकिल रैली निकालकर जागरूकता फैलाएंगे। पेडल फॉर पार्टिसिपेटिव इलेक्शन यानी कोई मतदाता ना छूटे थीम पर काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने चलाई गई मुहिम के बाद 9 विधानसभा के लगभग 90 हजार मतदाता घटाए गए है। हालांकि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व एक बार सूची चेक की जाएगी।
53 मतदान केंद्र बढ़े
प्रारूप प्रकाशन के दिन स्थायी समिति की बैठक के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों को फोटोयुक्त मतदाता सूची की एक हार्ड कॉपी व फोटो सहित मतदाता सूची की एक सॉफ्ट कॉपी प्रदान की जाएगी। इंदौर जिले में 53 नवीन मतदाता केंद्र भी निर्मित किए गए हैं। संपूर्ण जिले के विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी। 9 नवंबर को नामावली प्रारूप प्रकाशन के बाद दावे-आपत्तियों ली जाएंगी, जिसके लिए 5 से 12 और 13 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। 26 दिसंबर तक दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद 3 जनवरी से सूचियों का पुनरीक्षण किया जाएगा। 5 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved