img-fluid

नीमच से भोपाल तक निकाली जा रही साइकल रैली

November 21, 2022

नागदा। एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस पर एनसीसी संचालनालय मप्र के निर्देशानुसार प्रदेशभर में आयोजन किए जा रहें हैं। इसी के तहत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, भोपाल के ग्रुप हेड क्वार्टर से अलग-अलग साइकल रैलियों के आयोजन किए जा रहें हैं। इसमें इंदौर ग्रुप द्वारा नीमच से भोपाल तक निकाली जा रही साइकल रैली ने रविवार को नागदा में प्रवेश किया। यहाँ बिरलाग्राम स्थित बीसीआई स्कूल पर रैली का भव्य स्वागत किया गया। एनसीसी के चीफ ऑफिसर सुरेंद्रसिंह चौहान ने बताया इन अलग-अलग हेड क्वार्टर द्वारा निकाली जा रही रैलियों में शामिल कैटेड्स लगभग 1900 किमी की दूरी तय करेंगे। 27 नवंबर को रैली भोपाल शौर्य स्मारक पहुंचेगी। जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रैली का स्वागत करेंगे। रैली का उद्देश्य प्रदेश में एकता और अनुशासन का संदेश देना है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, यातायात सुरक्षा आदि शामिल हैं। इस मौके पर बिरलाग्राम टीआई करणसिंह पाल, 21 मप्र बटालियन रतलाम से सुबेदार मेजर जयपालसिंह, सुबेदार नरेंद्रसिंह, संस्था महाप्रबंधक अशोक शर्मा, शिक्षक राजेश मेहता, माधव शर्मा सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।

Share:

फर्जी वेबसाइट व मोबाइल नंबर से दर्शन, प्रसादी के नाम पर ठगी करने का तरीका

Mon Nov 21 , 2022
महाकाल लोक और मंदिर में लोगों की बढ़ती संख्या-कैसे रूकेगा फर्जीवाड़ा मंदिर प्रशासन को भी जानकारी, कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा लोकल होटलों का किराया भी बढ़ा-चाय और नमकीन भी हुआ महंगा उज्जैन। महाकाल लोक के साथ ही महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का बेजा फायदा उठाने के लिए कतिपय ठग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved