img-fluid

लास वेगास में साइबर ट्रक विस्फोट और न्यू ओर्लियंस हमले का आपस में संबंधः एलन मस्क

January 02, 2025

वॉशिंगटन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने आरोप लगाया है कि अमेरिका (America) के लास वेगास (Las Vegas) में ट्रंप टावर के बाहर साइबर ट्रक (Cyber ​​Truck) में विस्फोट और न्यू ओर्लियंस (New Orleans) में हुए हमले का आपस में संबंध हो सकता है। दरअसल मस्क ने कहा है कि लास वेगास में फटने वाला साइबर ट्रक और न्यू ओर्लियंस शहर में भीड़ को जिस ट्रक ने रौंदा, वो दोनों एक ही कार रेंट वेबसाइट से किराए पर लिए गए थे।


दोनों घटनाओं को लेकर मस्क का सनसनीखेज दावा
मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘ऐसा लगता है कि यह आतंकी घटना है। दोनों साइबर ट्रक और आत्मघाती एफ-150 ट्रक रेंटल वेबसाइट Turo से ही किराए पर लिए गए थे। ऐसे में कहीं न कहीं दोनों का संबंध है।’ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि साइबर ट्रक में विस्फोट अपने आप नहीं हुआ बल्कि उसमें या तो आतिशबाजी की गई या फिर उसमें विस्फोटक लदा था। लास वेगास में हुए साइबर ट्रक धमाके में एक व्यक्ति की जान चली गई और सात अन्य घायल हुए हैं। वहीं न्यू ओर्लियंस शहर में नए साल का जश्न मना रही भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई और 30 लोग घायल हैं।

संघीय जांच एजेंसियां दोनों घटनाओं के बीच संबंध तलाशने में में जुटी
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने कहा कि साइबर ट्रक में आग लगने की सूचना पुलिस को सुबह 8.40 के बाद मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो साइबर ट्रक आग की लपटों में घिर चुका था। साइबर ट्रक के भीतर एक व्यक्ति का शव मिला। अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि मरने वाला पुरुष है या महिला। एफबीआई इस घटना की जांच में जुटी है। अमेरिकी जांच अधिकारियों के अनुसार, साइबर ट्रक में पटाखे, गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल थे, जिनमें आग लगी और ये तीनों एक ही डेटोनेशन सिस्टम से जुड़े थे, जिसका कंट्रोल ड्राइवर के पास था। फिलहाल जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं कि न्यू ऑर्लियंस की घटना और लास वेगास की घटना में कोई संबंध तो नहीं हैं।

Share:

शाहिद कपूर की फिल्म देवा के पोस्टर में दिखी बिग बी की झलक

Thu Jan 2 , 2025
मुंबई। कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor after Kabir Singh) के फैंस उन्हें एक जबरदस्त फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म देवा की रिलीज डेट और मोशन पोस्टर जारी कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है। पोस्टर में सफेद शर्ट में नजर आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved