शिमला । साइबर ठगों (Cyber thugs) ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी (Former DGP of the State) को एक लाख 9900 रुपए (One Lakh 9900 Rupees) का चूना लगाया (Cheated) । ऑनलाइन शॉपिंग के लिए गूगल से नंबर सर्च करने पर ठगों ने पूर्व डीजीपी को झांसे में फंसा कर खाते से 49,900 और 30,000 एवं 30,000 रुपए उड़ा लिए।
जानकारी के अनुसार आईडी भंडारी ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए गूगल पर एक कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। इस दौरान ठगों द्वारा उपलोड फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। ठगों ने उन्हें झांसा देकर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। ऐप डाउनलोड करते ही खाते से पैसे निकल गए।
पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने मामले की शिकायत साइबर सैल में की है। साइबर सैल की रिपोर्ट पर छोटा शिमला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि साइबर सैल की रिपोर्ट पर पुलिस थाना छोटा शिमला में 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved