इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) और सायबर ठगी (Cyber Fraud) के बाद ठगों ने नए किस्म की ठगी का तरीका ईजाद किया है, जहां वेडिंग इन्विटेशन कार्ड (Wedding Invitation Card) के नाम से भेजी गई लिंक के माध्यम से ठगी की जा रही है, शादी का इनविटेशन डाउनलोड होते ही मोबाईल की कंट्रोलिंग (Mobile Controlling) ठगों के पास पहुंच जाती है और लोगों के एकाउंट (Account) से पैसे (Money) उड़ा लिए जाते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि सायबर ठग नए-नए तरीके निकालकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों साइबर ठगों ने राखी के इनविटेशन के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया, वहीं दशहरा और दीपावली के पर्व पर शुभकामना संदेश के नाम पर भेजी गई लिक के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, अब शादियों का सीजन शुरू होने के बाद वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के नाम पर ठगी की जा रही है, जहां ठगो द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक करते से ही मोबाइल का पूरा कंट्रोल ठगों के हाथ में चला जाता है और मोबाइल पर आने वाले सभी आवश्यक ओटीपी ठगों के पास पहुंच जाते हैं जिसके माध्यम से वह खाते से आपकी राशि निकाल लेते हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि शादी के नाम पर आने वाली किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले नंबरों की जांच करें और परिचित का नंबर होने पर ही लिंक खोलें अन्यथा आपके साथ ठगी की वारदात हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved