डेस्क: कुछ दिनों पहले इंडिगो एयरलाइंस की चेन्नई से मुंबई जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके आरोपी को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बम की ऐसी झूठी धमकियां भारत के 41 एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए दी गई थी. 18 जून को इंडिगो एयरलाइंस के कस्टमर सर्विस सेंटर के चैट पर व्यक्ति ने चेन्नई से मुंबई की उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और जांच शुरू की गई, हालांकि जांच के दौरान किसी भी तरह का कोई विस्टफोटक नहीं मिला.
फ्लाइट में बम होने की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति तमिलनाडु का निवासी है, जो कि तंजावुर जिले के थिरुवैयारु का रहने वाली है निवासी है. उस व्यक्ति की की पहचान 27 साल के वी प्रसन्ना के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने बम की झूठी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्रसन्ना को सेंट्रल क्राइम ब्रांच के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की एक टीम ने गिरफ्तार किया है. प्रसन्ना ने कस्टमर सर्विस सेंटर के चैट में दावा किया गया था कि चेन्नई-मुंबई उड़ान में बम रखा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved