इंदौर। देश के साथ प्रदेश (State) में भी ऑनलाइन गेम (Omline Game) खेलने के चक्कर में कई युवा (Youth) और बच्चे (Children) अपनी जान गंवा चुके है तो कई चोरी करने लगे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य साइबर सेल (Cyber Cell) ने एडवाइजरी जारी की है, दो दिन पहले ही शहर में एक छात्रा और एक छात्र ने फांसी (Hang) लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में देखने में आया था कि ये लोग ऑनलाइन पबजी (Online Pubg) और लूडो गेम (Ludo Game) खेलने के आदी थे, जिसके चलते इन लोगों ने फांसी लगा ली। इसके अलावा देवास (Dewas) में भी कल ही एक युवक की गेम खेलने के दौरान मौत हुई। इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए साइबर सेल (Cyber Cell) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी की है।
एडवाइजरी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved