गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्?तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में फरार अपराधियों, वारंटियों इत्यादि की धरपकड एक अभियान के रूप में की जा रही है । इस क्रम में आज पुलिस की विशेष टीम द्वारा केंट थाने के लूट के दो अलग-अलग मामलों में करीबन 5 साल से फरार 6 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है।
केंट,धरनावदा में लूट की वारदातें, जगह बदल रहा था बदमाश
गौरतलब है कि केंट थाने के अप.क्र. 838/17 धारा 394 भादवि एवं अप.क्र. 839/17 धारा 394 भादवि में आरोपी हरवीर पुत्र हेमराज पारदी उम्र 33 साल निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा के लगातार फरार रहने पर जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक की ओर से दोंनो मामलों में 3-3 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी । पुलिस द्वारा फरार आरोपी हरवीर पारदी की लगातार तलाश की गई, लेकिन जिसके स्थान बदल-बदल कर रहने से वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था, उक्त फरार इनामी आरोपी की तलाश हेतु एक विशेष टीम लगाई गई, इस टीम द्वारा आरोपी की लगातार सरगर्मी से तलाश की गई, जिसके परिणाम स्वरुप दोंनो ही प्रकरणों में करीबन 5 साल से फरार चल रहे आरोपी हरवीर पुत्र हेमराज पारदी उम्र 33 साल निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा हाल सिंगवासा चक थाना केंट को मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर सिंगवासा तालाब के पास से पकड लिया गया, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थाना केंट पुलिस को सौंप दिया गया, जहां पर विधिवत् कार्यवाही उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। लूट के दो मामलों में करीबन 5 साल से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह एवं आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved