• img-fluid

    फार्मा कंपनी Dr Reddy’s पर साइबर अटैक, शेयरों में भारी गिरावट

  • October 22, 2020


    मुंबई। फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories) ने दुनियाभर में मौजूद अपने सभी डेटा सेंटर्स को आइसोलेट कर दिया है। कंपनी ने यह फैसला एक साइबर-अटैक के बाद लिया है। डॉ. रेड्डीज लैब्स ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchage) फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि एक साइबर अटैक के बाद एहतियात के तौर पर सभी डेटा सेंटर्स को आइसोलेट कर दिया गया है ताकि जरूरी कदम उठाए जा सकें।

    इस मामले में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटजरी के CIO मुकेश राठी ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि अगले 24 घंटे में सभी सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। इस वाकये से हमारे संचालन पर कोई असर नहीं नजर आ रहा है।’ एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि इंडिया, ब्राजील, रूस, यूनाइटेड किंग्डम और अमेरिका के प्लांट्स पर इस साइबर अटैक्स का प्रभाव पड़ा है। रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी समयानुसार करीब 4.00-5.00 बजे शाम को कंपनी के प्लांट्स पर साइबर अटैक हुआ था।

    डॉ. रेड्डीज लैब्स पर इस साइबर अटैक के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.49 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। फिलहाल कंपनी के शेयर्स 4,971.70 (DRL Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी इसमें 1.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

    डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर्स 21 सितंबर 2020 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर यानी 5,514.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा था। वहीं, 19 मार्च 2020 को यह 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था। उस समय कंपनी के एक शेयर की कीमत 2,497.60 रुपये था।

    Share:

    सरकार की घोषणाओं पर कर्मचारी संगठन असमंजस में

    Thu Oct 22 , 2020
    भोपाल। सरकार ने दीपावली के पहले कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने वाली दो घोषणाएं की हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 40 हजार रुपये महीना पाने वाले कर्मचारियों को 10 हजार रुपये दीपावली एडवांस देंगे। सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की 25 फीसद राशि देंगे। इन दोनों घोषणाओं पर बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved