भोपाल। राजधानी की सायबर क्राइम ब्रांच ने आसान किश्तों और सस्ती ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर पुलिस कर्मचारी को एक लाख 81 हजार रुपये का चूना लगाने वाले फरार आरोपी को सायबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसे शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर जिला रायसेन से पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी कवर सेन नेहरा को 15 लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने प्रोसेसिंग फ ीस के नाम पर रुपये अपने खाते में ट्रांसफ र करवा लिए थे। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना सुरेश राजपूत समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी प्रवीण ओढ (24) निवासी श्योपुर फ रार था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ठगी के काम में उपयोग के लिये फ र्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में दो फ र्जी खाते खोलना स्वीकार किया है। यह गिरोह समाचार पत्रों में सस्ते ब्याज दर लोन दिलवाने संबंधी विज्ञापन देता था। इसके साथ ही वह कोविड-19 के इलाज के लिए मैसेज भेजता था। लोगों के संपर्क करने पर वह प्रोसेसिंग फ ीस के नाम पर मोटी रकम वसूल कर गायब हो जाते थे।
किसान का अनाज बेचकर रकम हड़पने वाले गिरफ्त से दूर
बैरसिया पुलिस ने एक किसान की रिपोर्ट पर तीन व्यापारियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज हुए 30 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं जुटा सकी है। उल्लेखनीय है कि आरोप है कि व्यापारियों ने करीब साढ़े तेरह लाख रुपये किसान के हड़प लिए हैं। इस मामले की शिकायत विक्रम सिंह ने की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो साल पहले गेहूं और सोयाबीन की फसल तीन व्यापारियों मुकेश, गंगाराम और जगदीश को बेची थी। व्यापारियों ने फसल खरीदकर बेच दी, लेकिन उनके पैसे नहीं दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved