img-fluid

सायबर ठगोरों ने इंदौर सहित कई शहरों में किराए पर ले रखे हैं बैंक खाते

June 17, 2021

इंदौर। बढ़ते साइबर अपराधों (cyber crimes ) पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार ( central government ) की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने 18 राज्यों में साइबर ठगोरों की धरपकड़ का अभियान चलाया है। इनमें प्रदेश के कुछ शहर भी हैं।
हालांकि प्रदेश में कोई बड़ा साइबर ठग गिरोह नहीं है, लेकिन ठगों ने इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों में ठगी के पैसे के लिए किराए पर बैंक खाते आवश्यक ले रखे हैं। जांच एजेंसी देशभर में ऐसे ही एक हजार से अधिक बैंक खातों की भी जांच कर रही है। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने देश में साइबर ठगोरों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया है। यह 18 राज्यों में चल रहा है। इसमें अब तक 350 ठगों की पहचान हो चुकी है, जबकि 21 ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं एक हजार से अधिक बैंक खातों को ब्लॉक कर जांच की जा रही है। प्रदेश में भी बालाघाट के दो आरोपियों को साइबर सुरक्षा एजेंसी की सूचना पर पकड़ा गया है। इसमें भी जांच जारी है।



शहर में कई शिकार, पर शिकारी नहीं
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रदेश में रोजाना कई लोग साइबर ठगोरों का शिकार हो रहे हैं। इंदौर जैसे शहर में चार-पांच ठगी की शिकायतें आना आम बात है। हालांकि इनमें से दस प्रतिशत मामलों में भी केस दर्ज नहीं हो पाता है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में अब तक साइबर ठगोरों का कोई बड़ा गिरोह सक्रिय होने की बात सामने नहीं आई है। टीकमगढ़ और निवाड़ी में कुछ युवकों के सक्रिय होने के कुछ मामले सामने आए थे।
इंदौर में भी किराए पर ले रखे हैं बैंक खाते
एसपी साइबर सेल जितेंद्रसिंह का कहना है कि प्रदेश में अभी तक ठगों का कोई बड़ा नेटवर्क होने की बात तो सामने नहीं आई है, लेकिन इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों में बाहरी साइबर ठगोरों ने कई बैंक खाते किराए पर ले रखे हैं। ये ठग जिससे बैंक खाता किराए पर लेते हैं, उसका एटीएम और पासबुक रख लेते हैं। बाद में ठगी का जो पैसा बैंक खाते में आता है उसका दो प्रतिशत संबंधित व्यक्ति को दे देते हैं। हालांकि ये सभी मजदूर या रिक्शा चालक स्तर के होते हैं, जो ठगों की बातों में आ जाते हैं।
नाईजीरियन गिरोह ने इंदौर में ले रखे थे दस खाते
एसपी ने बताया कि कुछ समय पहले साइबर सेल इंदौर ने दो नाईजीरियनों को लाखों की साइबर ठगी में पकड़ा था। इन लोगों ने इंदौर में लगभग दस खाते किराए पर ले रखे थे। इसके अलावा कुछ समय पहले पकड़े गए एक गिरोह ने शिवपुरी में किराए पर खाते ले रखे थे।

Share:

जानें- किन मरीजों को लंबे वक्त तक तंग कर रहा कोरोना, हो रहीं नई-नई दिक्कतें

Thu Jun 17 , 2021
नई दिल्‍ली। कोरोना के मरीजों के लक्षणों को ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए दुनिया भर में कई स्टडी की जा रही हैं. एक नई स्टडी में बताया गया है कि बिना लक्षण वाले लगभग हर पांचवें मरीज ने इसका पता चलने के एक महीने बाद तक लॉन्ग कोविड का अनुभव किया. यानी इन मरीजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved