नागदा। कोरोनाकाल से बंद पड़ा सीडब्ल्यूएसएन रिसोर्स सेंटर आनंद कुटीर को दिव्यांग बच्चों के लिए दोबारा शुरू कर दिया गया हैं। नवागत बीआरसी डॉ. पुष्पराज तिवारी के प्रयासों से यह आनंद कुटीर शुरू हुआ हैं। ग्रेसिम उद्योग के सहयोग से बिरलाग्राम क्षेत्र में यह आनंद कुटीर शुरू किया गया हैं जिसे सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित किया जाता हैं। रिसोर्स सेंटर शुभारंभ पर ग्राम भीकमपुर, पाडसुतिया के दिव्यांगजन शामिल हुए, जिन्हें डॉक्टरों के हस्तांतरित प्रमाण पत्र बांटे गए। सहायता अनुदान राशि के लिए भी फॉर्म भरवाएं गए। दिव्यांगों के अभिभावकों की काउंसलिंग भी की गई एवं उन्हें कहा गया कि वह दिव्यांगों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता अनुसार एमआरसी ज्ञानेश्वरी शिंदे, बीना टिकार प्रशिक्षण देगी। जनशिक्षक नरेंद्र रघुवंशी द्वारा छात्रों का अकादमिक अवलोकन किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved