नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की शुरुआत तो बेहतरीन हुई है, लेकिन पाकिस्तान अभी तक कोई मेडल नहीं जीत पाया है. पाकिस्तान की हॉकी टीम की बात करें तो वह पहले से ही फंड की कमी से जूझ रही है और मुश्किलों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में पहुंची है. इससे अलग पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अधिकारी घूमने के लिए यूके पहुंचे हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, फंड की कमी की वजह से हॉकी टीम को मुश्किलें हो रही हैं, ऐसा होने के बावजूद फेडरेशन के खिलाड़ी बर्मिंघम पहुंचे हैं और छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. पाकिस्तानी हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, जो ड्रॉ निकला. कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद हॉकी वर्ल्डकप भी आ रहा है, लेकिन पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
इस बीच पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष खालिद सज्जाद खोखर और चीफ सेलेक्टर मंजूर जूनियर बर्मिंघम पहुंचे हैं. पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि मंजूर जूनियर ने यूके ट्रिप पर जाने के लिए ही सेलेक्टर पद हासिल किया है. अब टीम से मिलने के बहाने सभी अधिकारी बर्मिंघम पहुंचे हैं.
दरअसल, पाकिस्तानी हॉकी फेडरेशन में आंतरिक राजनीति लंबे वक्त से चल रही है. यही कारण है कि एशिया कप, वर्ल्डकप की मेजबानी की रेस में पाकिस्तान पिछड़ गया था. हाल ही में जब वर्ल्डकप के लिए क्वालिफायर हुए तब भी पाकिस्तान की बुरी हार हुई और वर्ल्डकप की रेस से बाहर हुआ.
सिर्फ हॉकी ही नहीं बल्कि अन्य खेलों में भी पाकिस्तान का ऐसा ही हाल है. कॉमनवेल्थ गेम्स में जब भारत ने पाकिस्तान को बैडमिंटन में 5-0 से हराया, तब पाकिस्तानी प्लेयर ने इस बात को स्वीकारा था कि पाकिस्तान में इंटरनेशनल स्तर के स्टेडियम नहीं हैं, जहां प्रैक्टिस की जा सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved