img-fluid

कांग्रेस कार्यालय में कल होगी सीडब्ल्यूसी बैठक, 5 राज्यों में चुनावी हार को लेकर होगा मंथन

March 12, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक (Meeting) कल शाम 4 बजे (Tomorrow at 4 pm) दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस कार्यालय (AICC Office) में होगी (Will be held), जिसमें 5 राज्यों में (In 5 States) चुनावी हार (Electoral Defeat) और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी (Discussion will be held) । राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर शुक्रवार देर शाम हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। इस बैठक में कपिल सिब्बल, अखिलेश प्रसाद सिंह, मनीष तिवारी और कुछ अन्य नेता शामिल थे।


सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाया गया कि वह पार्टी अध्यक्ष छोड़ चुके हैं, खुद कोई हार की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते, फिर कैसे वो पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा देने के लिए फिर चन्नी को सीएम चेहरा घोषित कर रहे थे। यूपी में प्रियंका गांधी के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किए गए थे। बैठक में कहा गया प्रियंका की मेहनत यूपी में क्यों कारगर नहीं हुई, मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलना पार्टी की केंद्रीय नीतियों पर सवाल और खामियों को दर्शाता है।

बैठक में इन जी-23 के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सवाल उठाये । बैठक में ये भी तय हुआ कि बाकी नेताओं जो दिल्ली से बाहर हैं, उनको दोपहर डिटेल में बताया जाएगा। उनकी राय लेकर फाइनल रणनीति पर मुहर लगाई जाएगी। इसलिए इस ग्रुप की एक अन्य बैठक रविवार को दोपहर 4 बजे बुलाई गई है।

इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) को बुलाये जाने को लेकर गुरुवार को ही कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि पार्टी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही सीडब्ल्यूसी की मीटिंग बुलाने का फैसला किया है। गौरतलब है कांग्रेस के जी-23 नेता का वही समूह है जिसने अगस्त 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में परिवर्तन की मांग की थी।

Share:

RCB ने कर दिया अपने नए कप्तान का ऐलान, विराट को मानना होगा इस खिलाड़ी का ऑर्डर

Sat Mar 12 , 2022
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 इसी महीने की 26 तारीख से भारत में ही शुरू हो रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस लीग का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इससे भी बड़ा हर एक क्रिकेट फैन को ये था कि इस सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान कौन होगा. विराट कोहली इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved