मुंबई । मुंबई हवाईअड्डे पर (On Mumbai Airport) सीमा शुल्क विभाग (Customs) ने तीन यात्रियों से (From Three Passengers) 497000 अमेरिकी डॉलर (US $497000) जब्त किए (Confiscated) । अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
2 नवंबर की देर रात तीन सदस्यीय परिवार फ्लाई दुबई की उड़ान से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था। सीमा शुल्क विभाग के अनुसार परिवार दुबई से आते समय अपने बैग में साड़ी, जुते और सूटकेस में बड़ी मात्रा में छिपाकर 4,97,000 अमेरिकी डॉलर लाया था, लेकिन मुबंई हवाई अड्डे पर मौजूद कस्टम ड्यूटी वालों ने अमेरिकी डॉलर जब्त कर लिए ।
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस अवैध कांड की हमे पूरी जानकारी थी। इसी आधार पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के आरोपियों को पकड़ा ।
जानकारी के आधार पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने आरोपियों को पकड़ा। तीनों को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved