• img-fluid

    SBI का सर्वर ठप होने से दिन भर परेशान होते रहे ग्राहक, बैंक ने मांगी माफी

  • April 04, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। एसबीआई (SBI) का सर्वर अब काम करने लगा है। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की नेट बैंकिंग (Net banking) समेत यूपीआई (UPI) और योनो ऐप (YONO) सेवाएं सोमवार सुबह ही ठप हो गईं थीं। एसबीआई (SBI) का सर्वर ठप होने से ग्राहक दिनभर परेशान होते रहे। किसी को पैसा ट्रांसफर करना था तो किसी को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का बकाया जमा कराना था। ग्राहक शिकायत कर रहे हैं कि फोन पे, गूगल पे और यूपीआई के जरिए कोई लेनदेन नहीं हो पा रहा है। बैंक ने ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए माफी मांग ली है।

    बैंक के ग्राहकों ने अपनी परेशानी के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की। कई ग्राहकों ने बताया है कि उनके क्रेडिट कार्ड की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा। बैंक की वेबसाइट खुल नहीं रही, उस पर फिर से कोशिश करने का संदेश दिखाया जा रहा है।


    भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक ने बताया कि एसबीआई का पेमेंट गेटवे पिछले 32 घंटों से काम नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि ऐसी ही समस्या एक अप्रैल को भी बैंक के ग्राहकों को झेलनी पड़ी थी, लेकिन तब बैंक ने सर्वर के रखरखाव के सिलसिले में सेवा उपलब्ध न रहने की पूर्व सूचना ग्राहकों को दे दी थी।सबीआई ने रविवार को ट्वीट किया था कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनस और यूपीआई सर्विस एक अप्रैल को 13.30 बजे से 16.45 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।

    बैंक ने मांगी क्षमा
    बैंक ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया शिकायतों के जवाब में कहा, “हालांकि, समस्या हल हो गई है, और डिजिटल सेवाएं लाइव और बहाल हैं। हम अपने वैल्युएबल ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बैंक हमेशा उपायों को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। हम आपके धैर्य और एसबीआई में निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं।”

    Share:

    अमेरिकाः भारतीय दवा कंपनी के आई ड्रॉप से 3 की मौत, 8 ने गंवाई रोशनी

    Tue Apr 4 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। भारतीय दवा कंपनी (Indian pharmaceutical company) के आई ड्रॉप (Eye drops) को लेकर अमेरिका में हड़कंप (Turmoil in America) मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके इस्तेमाल से तीन लोगों की मौत (Three people died) हो चुकी है और 8 को अपनी रोशनी गंवानी पड़ी। यूएस के टॉप मेडिकल वाचडॉग ने इस ड्रॉप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved