नई दिल्ली (New Delhi)। भारत में अन्य कारों की तरह लग्जरी गाड़ियों की डिमांड भी बढ़ रही है। जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Manufacturer Mercedes-Benz) ने भारत में लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। भारतीय बाजार में जनवरी से सितंबर के दौरान कंपनी ने कुल 12,768 वाहनों की बिक्री दर्ज की है. इस दौरान लग्जरी कारों की बिक्री में 11% की बढ़ोतरी हुई।
बता दें कि कंपनी ने सप्लाई की कमी से जूझते हुए यह आंकड़ा हासिल किया है। पिछले साल जनवरी से सितंबर के बीच मर्सिडीज ने 11,469 कारों की बिक्री की थी।
कंपनी देगी 50% रोड टैक्स
आपको बता दें कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने ऐसे ग्राहकों को सस्टेनेबिलिटी लॉयलिटी बोनस देने की घोषणा की है जो कंबशन इंजन वाहन से इलेक्ट्रिक में शिफ्ट होना चाहते हैं। इसके तहत कंपनी इलेक्ट्रिक कार पर लगने वाले रोड टैक्स की 50% राशि का भुगतान करेगी. यह ऑफर अक्टूबर में बकने वाले ईक्यूबी, ईक्यूएस और ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर लागू होगा. यह सुविधा केवल उन राज्यों में ग्राहकों को मिलेगी जहां की सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स लेती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved