img-fluid

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज पर ग्राहकों ने लुटाया प्यार, जानिए वजह

October 13, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत में अन्य कारों की तरह लग्जरी गाड़ियों की डिमांड भी बढ़ रही है। जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Manufacturer Mercedes-Benz) ने भारत में लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। भारतीय बाजार में जनवरी से सितंबर के दौरान कंपनी ने कुल 12,768 वाहनों की बिक्री दर्ज की है. इस दौरान लग्जरी कारों की बिक्री में 11% की बढ़ोतरी हुई।

बता दें कि कंपनी ने सप्लाई की कमी से जूझते हुए यह आंकड़ा हासिल किया है। पिछले साल जनवरी से सितंबर के बीच मर्सिडीज ने 11,469 कारों की बिक्री की थी।



मर्सिडीज ने अपनी टॉप एंड गाड़ियों जैसे एस-क्लास, मेबैक, एएमजी और ईक्यूएस की डिमांड बढ़ने की जानकारी दी है. इस साल जनवरी से सितंबर के बीच इन गाड़ियों की बिक्री में 22% का इजाफा हुआ है। अन्य लग्जरी मॉडलों की बात करें तो सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी और जीएलई की बिक्री में भी तेज वृद्धि देखी गई है। वहीं सेडान सेगमेंट में नई सी-क्लास और ए-क्लास को भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि, कंपनी को जीएलए, जीएलसी और जीएलएस एसयूवी की सप्लाई चेन से जुड़ी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

कंपनी देगी 50% रोड टैक्स
आपको बता दें कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने ऐसे ग्राहकों को सस्टेनेबिलिटी लॉयलिटी बोनस देने की घोषणा की है जो कंबशन इंजन वाहन से इलेक्ट्रिक में शिफ्ट होना चाहते हैं। इसके तहत कंपनी इलेक्ट्रिक कार पर लगने वाले रोड टैक्स की 50% राशि का भुगतान करेगी. यह ऑफर अक्टूबर में बकने वाले ईक्यूबी, ईक्यूएस और ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर लागू होगा. यह सुविधा केवल उन राज्यों में ग्राहकों को मिलेगी जहां की सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स लेती है।

Share:

हेलीपेड व एयरपोर्ट पर रखेंगे विशेष निगाह, नकदी की धरपकड़ के चलते कारोबारियों के साथ अन्य लेन-देन करने वाले आ गए संकट में

Fri Oct 13 , 2023
त्योहार के कारण भी 2-4 लाख साथ लेकर चलना इंदौर जैसे व्यवसायिक क्षेत्र में भी हुई मुसिबत इंदौर (Indore)। चुनावी आचार संहिता के चलते एक दर्जन से अधिक चैक पोस्ट पुलिस प्रशासन, आरटीओ ने बनाए हैं, जहां पर वाहनों की जांच की जा रही है। कल रात ही देपालपुर और सांवेर विधानसभा क्षेत्रों में 30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved