• img-fluid

    ग्राहक दें ध्‍यान, बैंक ऑफ बड़ौदा चैक के लिए करेंगा नए नियम, जानिए

  • January 16, 2022

    नई दिल्‍ली। देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक यानि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 1 फरवरी 2022 से एक नया नियम लागू करने जा रहा है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, क्‍योंकि यह नियम चेक क्लीरेंस (check clearance) को लेकर है। इसे पॉजिटिव पे कंफर्मेशन (positive pay confirmation) का नाम दिया गया है। चेक पेमेंट के लिए 1 फरवरी से कंफर्मेशन जरूरी होगा।



    बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के नए निमय के मुताबिक 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अनिवार्य होगा। अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक को वापस भी किया जा सकता है, हालांकि ये नियम 10 लाख या इससे अधिक की रकम के चैक पर लागू होंगे। वहीं इस पूरे नियमों के बारे में बैंक ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि यह नियम चैक में होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए किया है। बैंक ने कहा है कि विभिन्न माध्यमों से विवरणों की पुन: पुष्टि कर स्वयं को धोखाधड़ी से बचाएं।
    पॉजिटिव पे कंफर्मेशन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने वर्चुअल मोबाइल नंबर 8422009988 की सुविधा दी है। सीपीपीएस लिखने के बाद अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक डेट, चेक अकाउंट, ट्रांजेक्शन कोड, पेयी के नाम के साथ 8422009988 पर भेजने पर कंफर्मेशन हो सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800 258 4455 और 1800 102 4455 पर फोन किया जा सकता है।

    Share:

    हरिद्वार में 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ 7 लोग गिरफ्तार, सभी 500-1000 के पुराने नोट

    Sun Jan 16 , 2022
    हरिद्वार। उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) की एक टीम ने शनिवार देर शाम हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र (Jwalapur area of ​​Haridwar) में बड़ी कार्रवाई की. एसटीएफ ने 4 करोड़ 47 लाख रुपये की पुरानी करेंसी (Old currency of Rs 4 crore 47 lakh) के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. बरामद करेंसी में सभी पुराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved