img-fluid

TVS के दूसरे सभी मॉडल छोड़ इस बाइक पर टूटे ग्राहक, जानिए वजह

May 20, 2024

मुंबई (Mumbai) भारतीय ग्राहकों के बीच टीवीएस मोटर की स्कूटर और मोटरसाइकिल जबरदस्त डिमांड में रहती है। अगर बिक्री की बात करें तो बीते महीने यानी अप्रैल, 2024 में टीवीएस ने सालाना आधार पर 38 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 1,32,339 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि इस दौरान टीवीएस ने 24 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,27,186 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। दूसरी ओर बीते महीने टीवीएस मोपेड की बिक्री में भी सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। टीवीएस ने कुल 41,925 यूनिट मोपेड की बिक्री की। बता दें कि टीवीएस राइडर 125 बीते महीने कंपनी की टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल बन गई।



40 पर्सेंट मार्केट पर है इस बाइक का कब्जा
बता दें कि FY 2024 में टीवीएस राइडर 125 कुल 4,78,433 यूनिट बिक्री के साथ भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी थी। इस दौरान टीवीएस राइडर ने अपाचे को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें कि अपाचे में बीते FY कुल 3,78,072 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, टीवीएस राइडर 125 ने अप्रैल, 2024 में कुल 51,097 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान टीवीएस राइडर 125 की बिक्री में सालाना आधार पर 62 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। अब टीवीएस राइडर 125 की हिस्सेदारी टीवीएस की कुल मोटरसाइकिल बिक्री में 40 पर्सेंट हो गई है।

कुछ ऐसा है मोटरसाइकिल का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर टीवीएस राइडर 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक स्प्लिट सीट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप मिलता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में एक एलईडी टेल लैंप और एल्यूमीनियम ग्रैब रेल भी मिलता है। वहीं, मोटरसाइकिल में पावरट्रेन के तौर पर 124.8 cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.2bhp की अधिकतम पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। टीवीएस राइडर 125 बेस मॉडल की कीमत 95,219 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 1.04 लाख रुपये तक जाती है।

Share:

Skoda कंपनी की सभी कारें सेफ्टी में 5-स्टार, फिर भी बिक्री में आई गिरावट

Mon May 20 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। अप्रैल 2024 में स्कोडा की बिक्री में कमी (Decline in Skoda sales) आई है। स्कोडा की कुल बिक्री पिछले महीने 2,579 यूनिट रही, जिसमें स्कोडा ने साल-दर-साल और मासिक आधार पर बिक्री में गिरावट दर्ज की। स्कोडा लाइनअप (Skoda Lineup) में कुशाक (Kushaq) सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल (best selling model) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved