मुंबई (Mumbai) भारतीय ग्राहकों के बीच टीवीएस मोटर की स्कूटर और मोटरसाइकिल जबरदस्त डिमांड में रहती है। अगर बिक्री की बात करें तो बीते महीने यानी अप्रैल, 2024 में टीवीएस ने सालाना आधार पर 38 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 1,32,339 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि इस दौरान टीवीएस ने 24 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,27,186 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। दूसरी ओर बीते महीने टीवीएस मोपेड की बिक्री में भी सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। टीवीएस ने कुल 41,925 यूनिट मोपेड की बिक्री की। बता दें कि टीवीएस राइडर 125 बीते महीने कंपनी की टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल बन गई।
कुछ ऐसा है मोटरसाइकिल का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर टीवीएस राइडर 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक स्प्लिट सीट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप मिलता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में एक एलईडी टेल लैंप और एल्यूमीनियम ग्रैब रेल भी मिलता है। वहीं, मोटरसाइकिल में पावरट्रेन के तौर पर 124.8 cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.2bhp की अधिकतम पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। टीवीएस राइडर 125 बेस मॉडल की कीमत 95,219 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 1.04 लाख रुपये तक जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved