नई दिल्ली (New Delhi) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद बाजारों (markets) में लेन-देन प्रभावित होने लगा है। RBI के ऐलान के कुछ मिनट बाद ही कहीं-कहीं बाजारों में कुछ हद तक 2016 की नोटबंदी जैसी स्थिति दिखाई देने लगी है। देर रात होते-होते राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई हिस्सों में दुकानदारों ने दो हजार का नोट लेने से इनकार कर दिया। हालांकि होटल, बार, रेस्तरां और शराब की दुकानों पर लोगों ने जमकर दो हजार के नोट खर्च किए।
व्यापारिक संगठनों का कहना है कि आगे से माल की बुकिंग के लिए व्यापारियों ने दो हजार रुपये के नोट लेने से इनकार कर दिया है। उनकी तरफ से मांग की जा रही है कि 500 या उससे छोटे नोटों में ही भुगतान किया जाए।
चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) का कहना है कि मंडी व अन्य जगहों पर कारोबार करने के लिए नगद धनराशि की जरूरत होती है जो लोग बाहर से आते हैं या बाहर कहीं पेमेंट भेजनी होती है तो लोग दो हजार रुपये का नोट लेना पसंद करते थे क्योंकि उसे रखने में आसानी रहती थी। लेकिन आरबीआई की घोषणा के बाद लोगों ने दो हजार रुपये के नोट लेने से मना कर दिया है। दिल्ली से जुड़े कई व्यापारिक संगठनों के इस संबंध में फोन भी आ रहे हैं। अब शनिवार और रविवार को बैंक बंद है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों का भुगतान रुक जाएगा।
बाजार में चल रहे : नासिक निवासी एक युवती शुक्रवार देर शाम वह बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार में रोहतास मित्तल कपड़ा विक्रेता की दुकान पर गई। जहा उसने कपड़े खरीदे और उसने दुकानदार को 2000 का नोट दिया और उन्होंने नेहा तेजावत को 450 पैसे काट कर बाकी रुपये वापिस दे दिए। इस कारण बल्लभगढ़ की मार्केट में शुक्रवार देर शाम तक 2000 का नोट चल रहा था।
1500 में मांगा दो हजार का नोट
मयूर विहार-1 :- मयूर विहार फेज 1 स्थित पटपड़गंज रोड बाजार में ग्राहकों ने दो हजार का नोट दुकानदार को दिया तो उसने लेने से मना कर दिया। स्टेशनरी संचालक ने कहा कि ये नोट बंद हो रहे हैं। अन्य दुकानदार ने खुल्ले पैसे न होने की बात कही। परचून वाले ने कहा कि अब इसे बैंक में जमा कराना। वहीं, एक अन्य दुकानदार ने मजाकिया लहजे में कहा कि 1500 रुपये के हिसाब से यह नोट ले लेगा।
वॉट्सऐप पर आने लगे बंद के संदेश
शाहदरा सर्कुलर रोड :- नोटबंद होने के समाचार के बाद से दुकानदारों ने दो हजार का नोट लेना बंद कर दिया। रात को लोगों ने दो हजार रुपए देकर एक स्टोर पर दुकानदार से सामान देने के लिए कहा। दो हजार का नोट सुनते ही दुकानदार ने कहा कि सामान नहीं मिलेगा, क्योंकि पीछे से होलसेल के दुकानदारों ने नोट न लेने का संदेश वॉट्सऐप पर भेज दिया है। दूसरे दुकानदार ने भी दो हजार के नोट से सामान देने से इनकार कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved