• img-fluid

    HDFC Life Insurance से ग्राहकों का डेटा लीक, बारीकी से जांच कर रही कंपनी

  • November 26, 2024

    नई दिल्ली। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) का डेटा लीक (Data leak) होने का मामला सामने आया है। कंपनी ने खुद सोमवार को कहा कि डेटा लीक के कुछ मामले सामने आए हैं और इस लीकेज के संभावित प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। एचडीएफसी लाइफ ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग (Regulatory filings) में कहा, “हमें एक अज्ञात स्रोत से कम्युनिकेशन प्राप्त हुआ है, जिसने दुर्भावनापूर्ण इरादे से हमारे ग्राहकों के कुछ डेटा फील्ड हमारे साथ साझा किए हैं।” कंपनी ने इन्फार्मेशन सिक्योरिटी एसेसमेंट (Information Security Assessment) और डेटा लॉग एनॉलिसिस (Data log analysis) शुरू कर दिया है।


    एक खबर के मुताबिक कंपनी ने कहा कि इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। मूल कारण का आकलन करने और जरूरत के मुताबिक कार्रवाई करने के लिए इन्फार्मेशन सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के परामर्श से कंपनी ने संभावित प्रभाव का आकलन करने के लिए आगे भी इसकी जांच जारी रखी है। उसने कहा, “हम अपने ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने और उनके हितों की रक्षा के लिए कार्रवाई करने के लिए अत्यंत सावधानी बरतेंगे।”

    डेटा लीक पर इरडा की चिंता
    पिछले महीने ही बीमा नियामक इरडा ने पॉलिसीधारकों के डेटा लीक के हालिया मामलों पर चिंताओं के बाद दो बीमा कंपनियों को अपने आईटी सिस्टम का ऑडिट करने का निर्देश दिया था।

    बीमा कंपनियों का नाम लिए बिना भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने कहा कि वह डेटा लीक को बहुत गंभीरता से लेता है। इरडा ने जोर देकर कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों के साथ बातचीत जारी रखेगा कि पॉलिसीधारकों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाए।

    इन बीमा कंपनियों के भी लीक हो चुके हैं डेटा
    स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने हाल ही में डेटा लीक की बात स्वीकार की थी। टाटा एआईजी एक अन्य बीमा कंपनी है, जिसे डेटा लीक का सामना करना पड़ा। एक विज्ञप्ति में, इरडा ने कहा था कि वह संबंधित बीमा कंपनियों के मामले में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और उनके प्रबंधन के संपर्क में है। नियामक ने कहा था कि यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित अपडेट प्राप्त किए जा रहे हैं कि पॉलिसीधारकों के डेटा और हितों की पूरी तरह से सुरक्षा हो और कंपनी इस उल्लंघन से उत्पन्न खतरे को रोकने के लिए सभी कदम उठा रही है।

    Share:

    QR कोड के साथ बनेंगे नए PAN कार्ड, मोदी सरकार ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी

    Tue Nov 26 , 2024
    नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) की बैठक में सोमवार को कई अहम फैसले लिए गए। मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) की बैठक में सोमवार को PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी (PAN 2.0 project approved) दी गई। सरकार ने सोमवार को 1,435 करोड़ रुपये की ‘पैन 2.0’ परियोजना शुरू करने की घोषणा की। इसका उद्देश्य स्थायी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved