img-fluid

हिरासत में मौत, फुटेज में थाने से जाता दिखा लड़का, पुलिसवाला पीछा कर रहा था

May 07, 2023

इन्दौर। लडक़ी के साथ भागे नाबालिग की पटरी पर लाश मिलने के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें वह थाने से जाते हुए दिख रहा था, उसके पीछे एक पुलिसकर्मी भी जाते हुए दिख रहा है। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हुए है। 16 वर्षीय शैलेष पिता महेश निवासी कैलोद हाला के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। उसका शव फोनेक्स टाउनशिप के पास से गुजर रही रेलवे पटरी पर कटा हुआ मिला था।

लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि शैलेष और उसके साथ कैलोद हाला कि ही एक नाबालिग की गुमशुदगी थाने में दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ की। पुलिस बता रही है कि उसकी गिरफ्तारी नही हुई थी, सिर्फ उसे थाने पर बैठाया और वह थाने से निकल गया।


कल रात को शैलेष की मौत के मामले में उसके परिजन ने आरोप लगाया था कि या तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर उसे मारा है, या फिर लडक़ी के घर वालों ने मारकर उसे योजनाबद्ध तरीके से पटरी पर सुलाया है। उनका कहना है कि अगर वह ट्रेन की चपेट मे आता तो उसकी पूरी गर्दन कटी होती, उसकी आधी गर्दन कटी है, मतलब उसका गला रेता गया और पटरी पर सुलाया गया। लसूडिय़ा पुलिस पर भी शैलेष के घरवालों ने लापरवाही बरतने के आरोप लगाया है, जिसके बाद उन्होंने थाने पर हंगामा करते हुए एबी रोड पर चक्काजाम किया और मांग की कि शैलेष की मौत के जिम्मेदार को पकड़ा जाए।

Share:

कर्नाटक में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे, PM मोदी का आज भी रोड शो

Sun May 7 , 2023
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियों में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी भाजपा के लिए कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं पीएम मोदी भी कर्नाटक में लगातार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved