– कई घटनाओं का अब पर्दा फाश हो सकेगा
इन्दौर। पांच साल पुरानी मौतों की जांच व अंधेकत्लों तथा संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए कल से जिलेभर में एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान अनसुलझे मामलों का पर्दाफाश होने की संभावना है। अन्नपूर्णा क्षेत्र में पंजाब के एक वृद्ध की संदिग्ध मौत के अलावा लसूडिय़ा, राजेंद्रनगर क्षेत्र में हुए अंधेकत्लों का भी खुलासा हो जाएगा।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पांच साल पुराने मर्गों (मौतों) की जांच के लिए दो सप्ताह का एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पहले चरण में की गई कार्रवाई और जांच की समीक्षा होगी। ज्ञात रहे कि लंबे समय से जिलेभर में बड़ी संख्या में हुई संदिग्ध मौतों की जांच आधी-अधूरी पड़ी है। इसके चलते पीडि़त पक्ष को न्याय नहीं मिल पा रहा था। कई ऐसे भी मामले हैं, जिनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट कई वर्षों के बाद भी नहीं मिली है। उन पोस्टमार्टम रिपोर्टों को भी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट अधूरी और जांच पूरी नहीं होने के कारण भी कई मामले पांच साल से अधिक समय से यूं ही पड़े थे। अब उसमें गति लाने के लिए फैसला लिया गया है, जहां इन मौतों की जांच की जाएगी, वहीं पुराने अंधेकत्लों का खुलासा हो सकेगा। डीआईजी ने बताया कि जांच के अभाव में कई दोषी भी बच निकले हैं। पुन: जांच शुरू होने के बाद वे लोग भी गिरफ्त में होंगे, जो किसी न किसी कारण से बच गए हैं। गुत्थी सुलझाने के बाद दोषियों पर पुलिस पहुंच सकेगी। कुछ वर्षों पूर्व पंजाब के एक वृद्ध की भी अन्नपूर्णा क्षेत्र में संदिग्ध मौत हो गई थी। उस मामले में भी डीआईजी ने सीएसपी अन्नपूर्णा को जांच के आदेश दिए हैं। मृतक का नाम दीदारसिंह बताया जा रहा है। इसके अलावा राजेंद्रनगर क्षेत्र में तीन साल पूर्व हुई महिला की हत्या तथा लसूडिय़ा क्षेत्र में हुई एक महिला की हत्या से भी पर्दा उठने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved