• img-fluid

    अभी तो मैदान में 26 उम्मीदवार, कितने बचेंगे सोमवार को चलेगा पता

  • April 26, 2024

    • सभी तरह के अवकाशों पर भी लगाया प्रतिबंध, मतदान का प्रतिशत बढ़वाने वाले बीएलओ को करेंगे पुरस्कृत भी

    इंदौर। कल आखरी दिन तक 26 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फॉर्म जमा कर दिए थे। अब इनमें से मैदान में कितने बचेंगे इसका खुलासा सोमवार को होगा। जब नाम वापसी का अंतिम दिन है। कल अंतिम दिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए। वहीं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने सभी तरह के अवकाशों पर प्रतिबंध भी लगा दिया। वहीं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने वाले बीएलओ को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। इसके लिए बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटिंग के लिए निमंत्रित करने के साथ जागरूक भी करेंगे।

    नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कल अक्षय बम (इंडियन नेशनल कांग्रेस), मुदित चौरसिया (निर्दलीय), शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी), भावना संगेलिया (जनता कांग्रेस), दिलीप ठक्कर (निर्दलीय), अर्जुन सीताराम (बहुजन मुक्ति पार्टी), श्री संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी), अंकित गुप्ता (निर्दलीय), विजय इंगले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), मोती सिंह छतर सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस), रविन्द्र लोखण्डे (निर्दलीय), सुनील तिवारी (निर्दलीय), पंकज रमेश (निर्दलीय) तथा जयदेव परमार (निर्दलीय) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इनमें अक्षय बम, शंकर लालवानी तथा संजय सोलंकी पूर्व में भी नाम निर्देशन पत्र जमा कर चुके है। इस तरह आज नए 11 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गए है। इंदौर संसदीय क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गए है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को होगा। अभ्यर्थी 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।


    जिले में 13 मई (सोमवार) को मतदान होगा और 4 जून (मंगलवार) को मतगणना होगा। वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने लोकसभा निर्वाचन कार्य के संपादन के लिये अधिकारी/ कर्मचारीयों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर जिले के समस्त शासकीय एवं अद्र्धशासकीय विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश / निर्वाचन कार्य से मुक्ति किये जाने संबंधी आवेदन (अपरिहार्य कारणों को छोडक़र) प्रतिबंधित कर दिये है। समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया गया है, कि उक्त के संदर्भ में किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र अग्रेषित न किया जाये। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जिला पंचायत के सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इस संबंध में गत दिवस बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) की बैठक ली गई। बैठक में उन्हें मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिये गये। बताया गया कि मतदान केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुये मतदाताओं की सुविधाओं के लिए अनेक व्यवस्थाएं की जायेगी।

    Share:

    उज्जैन संभाग में बिजली बिल नहीं बँट रहे फिर भी मतदान का संदेश छाप रही बिजली कंपनी

    Fri Apr 26 , 2024
    उज्जैन। विद्युत कंपनी की स्थिति दयनीय है और उसके द्वारा बिल नहीं बाँटे जा रहे हैं। इसके बावजूद बिलों पर मतदान करने की अपील की जा रही है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने का काम वह अपने बिलों के जरिए कर रही है। कंपनी ने कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved