img-fluid

पत्नी को मारने के लिए दरवाजे पर छोड़ा करंट, मर गई सास

October 12, 2022

बैतूल। बैतूल जिले (Betul district) के सेखड़ा गांव (Sekhra village) में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद (family dispute) के चलते पहले पत्नी से झगड़ा किया और बाद में उसकी हत्या (murder) के लिए लोहे के दरवाजे पर बिजली (electricity) का तार बिछा दिया, लेकिन पत्नी (wife) से पहले ही दरवाजे को 55 वर्षीय सास ने छू लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सास की मौत के बाद दामाद मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पति-पत्नी में झगड़ा बगैर बोले मायके जाने पर हुआ था।


कोतवाली थाना (Kotwali police station area) प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि घटना सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सैखेड़ा गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि रविवार रात इस बात को लेकर दंपती में झगड़ा हुआ। इसके बाद महिला अपने मां के घर चली गई। पत्नी के घर से चले जाने पर पति काफी नाराज हो गया और अपनी सास के यहां पहुंच गया। वहां उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए लोहे के मुख्य दरवाजे में बिजली का करंट डाल दिया।


हालांकि, उसकी तमन्ना पूरी नहीं हुई और पत्नी के दरवाजा छूने से पहले उसकी सास ने मुख्य दरवाजे को छू लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सास के मरते ही उसका दामाद मौके से भाग गया। पुलिस का कहना है कि उसे पकडऩे की कोशिश की जा रही है।

Share:

साधु निकला शैतान, आठ साल की बच्ची के साथ हरकत का आरोप

Wed Oct 12 , 2022
इंदौर। एक आठ साल की बच्ची के परिजन ने चंदन नगर थाने (Chandan Nagar Police Station) में साधु पर संगीन आरोप लगाते हुए बच्ची से हरकत करने की एफआईआर दर्ज (register FIR) करवाई है। हालांकि जांच की जा रही है कि साधु पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है। बच्ची के पिता का कहना है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved