इन्दौर। दो दिन पूर्व हुई बारिश (Rain) के बाद लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Lasudia Police Station Area) में एक कालोनी में लगे बिजली के खम्भे में करंट (Current) उतर आया, जिससे उसकी चपेट में आई दो गाय (Cow) की मौत हो गई। गाय की मौत के बाद कालोनी (Colony) के रहवासियों में बिजली विभाग (Electricity Department) और नगर निगम कर्मचारियों (Municipal Corporation Employees) के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Lusudia Police Station Area) के पीछे स्थित राहुल गांधी नगर (Rahul Gandhi Nagar) में बेलमोंट पार्क (Belmont Park) की ओर जाने वाले रास्ते पर सोमवार रात हुई बरसात के बाद कालोनी में लगे बिजली के खम्भे में करंट उतर जाने से हृदय विदारक घटना में करंट के झटकों ने दो गाय के प्राणों की बलि ले ली। रहवासियों के अनुसार उक्त रास्ते से एसआर कम्पाउण्ड से बेलमोंट चौराहा पर जाने के लिए राहुल गांधी नगर के सैकड़ों लोग क्षेत्र में स्थित कंपनियों और गोदामों में काम करने के लिए जाते है, वो तो अच्छा हुआ कि कोई व्यक्ति या यात्रियों से भरा वाहन इस खम्भे से बहने वाले करंट की चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। कालोनी में रहने वाले लोकेश वर्मा जो अपनी बहन जो शासकीय स्कूल में शिक्षिका है, उन्हें छोडऩे के लिए जा रहे थे। उन्होंने ही सबसे पहले मृत गायों को देखा और अन्य रहवासियों को उक्त घटना के बारे में बताया। रहवासियों के मुताबिक वर्षा ऋतु में उक्त पूरे रास्ते में जलजमाव की स्थित बनी रहती है। जिस बिजली के खम्भे में करंट फैला उसके आसपास भी जलजमाव होता है। शायद इसके चलते ही विद्युत पोल में करंट फैला और उसकी चपेट में आई गायों की मौत हो गई। रहवासियों का जिम्मेदारों से कहना है कि एसआर कम्पाउंट, लसूडिय़ा मोरी क्षेत्र में खस्ता हाल हो रही सडक़ों को ठीक करने के साथ ही बारिश में होने वाले जलजमाव की निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाना चाहिए नहीं तो हम सभी इसके खिलाफ व्यापक आन्दोलन छेड़ेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved