• img-fluid

    जिले की 45 ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

  • December 18, 2021

    • वसूली के बाद ही पंचायत से मिलेगी एनओसी
    • वित्तीय अनियमितता, घटिया निर्माण सहित कार्य पूर्ण नहीं किए

    आगर मालवा। वित्तीय अनियमितता, शिकायत में घटिया निर्माण पाए जाने और निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के बाद भी अग्रिम राशि आहरण करने संबंधित प्रकरणों के चलते जिले की 45 ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधानों पर एक करोड़ से अधिक की वसूली बकाया होने के कारण जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें चुनाव लडऩे के लिए आवश्यक पंचायत से एनओसी जारी नहीं करने के निर्देश जारी किए है, ऐसे में इन पंचायतों के प्रधान पर चुनाव लडऩे को लेकर तलवार लटकती नजर आ रही है। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लडऩे के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर है और इसको लेकर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी अपना फार्म तैयार कर जमा करने में जुटे हैं, ऐसे में आरक्षण प्रक्रिया पूर्व की तरह ही होने पर जिले की हर ग्राम पंचायत के तात्कालीन सरपंच वर्तमान प्रधान अपनी सीट से फिर से चुनाव लडऩे की जुगत लगाए बैठे है, लेकिन जिले की 227 ग्राम पंचायतों में से 45 ऐसी पंचायत है जहां के तात्कालीन सरपंच वर्तमान प्रधान पर किसी पर वित्तिय अनियमितता का मामला, तो किसी पर काम पूर्ण नहीं होने पर अग्रिम राशि आहरण करने का मामला तो किसी पर घटिया निर्माण करने के मामले में वसूली की जाना है, जो एक करोड़ से अधिक है।


    ऐसे में जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने ऐसी पंचायत से ऐसे तात्कालीन सरपंच वर्तमान प्रधान को चुनाव लडऩे के लिए आवश्यक पंचायत की एनओसी जारी नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में इन पंचायतों के प्रधान को उन पर निकली ऐसी वसूली जमा करने के बाद ही एनओसी मिल पाएगी। यही कारण है कि इन 45 पंचायतों के तात्कालीन सरपंच वर्तमान प्रधान पर चुनाव लडने को लेकर तलवार लटकी नजर आ रही है।

    यह पंचायत है शामिल
    वित्तीय अनियमितता, शिकायत में घटिया निर्माण पाए जाने और निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के बाद भी अग्रिम राशि आहरण करने जैसे मामलों में जिले की ग्राम पंचायत में आगर जनपद की ग्राम पंचायत बापचा, भादवा, भ्याना, चिकली गोयल, धानीखेडी, ढोटी, घुराश्या, गुंदीकलां, झलारा, महुडिया, नरवल, पांचारूण्डी, ठिकरिया, पचेटी, परसुखेड़ी और बड़ौद जनपद की ग्राम पंचायत असंध्या, बरगाडी, भीमाखेडी, गंगापुर, जांहागीरपुरा, जामली, जामुनिया बड़ौद, कुबडिय़ाखेड़ी, लोधाखेडी, रामाखेडी, रामनगर, रापडी, सिंघालिया, एवं नलखेडा जनपद की ग्राम पंचायत दमदम, खेलागांव, पचलाना, और सुसनेर जनपद की ग्राम पंचायत बरई, ढाबला केलवा, गणेशपुरा, कलारिया, कनवाराखेड़ी, खजूरी, खेराना, मलवासा, माना, मेहतपुर, पालड़ा, साल्यिाखेड़ी, सिरपोई, सौयतखुर्द शामिल है।

    Share:

    किसान आंदोलन खत्म होने के बाद गाजीपुर बार्डर से लौटे उज्जैन के किसान... हर्ष जताया

    Sat Dec 18 , 2021
    उज्जैन। किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश एवं उज्जैन से किसान भाई गए थे जो लौट आए हैं और उनका गांव में स्वागत किया गया। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की गाजीपुर बॉर्डर पर उज्जैन जिले के किसान भी भागीदार रहे जिनका घर वापसी पर सम्मान किया गया। जिला संगठन मंत्री कुंवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved