रांची । भारतीय जनता पार्टी की नेता (BJP Leader) रही नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान (Statement) पर रांची में (In Ranchi) हिंसा और पथराव के बाद (After Violence and Stone Pelting) लगाया कर्फ्यू (Curfew Imposed) । उग्र भीड़ की ओर से आगजनी, पथराव और रोड़ेबाजी के कारण डेली मार्केट थाना के थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। उनकी पूरी वर्दी खून से लथपथ हो गई। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की गई।
नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुम्मे की नमाज के बाद एक धर्म विशेष के लोगों ने हाथ में काला झंडा और धार्मिक झंडा लेकर जुलूस निकाला और लोगों से अपनी दुकान बंद रखने की अपील की। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस पर पथराव की गई। रांची में कर्फ्यू लगा दिया है। रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता ने कहा, ‘स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है। हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। भारी सुरक्षा तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। यहां से भीड़ तितर-बितर हो गई है।
भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगाई और तोड़फोड़ के साथ पथराव किया । रांची में पथराव के बाद घायल नौ लोगों को रिम्स ले जाया गया है। अभी और के जाने की आशंका जताई जा रही है।
उधर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी जमकर आगजनी हुई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा । उप्र के सहारनपुर में भी हिंसा फैलाने को लेकर 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved