img-fluid

IPL 2022 Mega Auction: नीलामी में कमिंस और वॉर्नर को नुकसान, इन दिग्गज खिलाड़ियों की हुई बल्ले बल्ले

February 12, 2022

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो गई है। साल 2022 के नए सीजन से पहले ये बड़ा ऑक्शन हो रहा है, जिसमें कुल 600 खिलाड़ियों की बोली लग रही है। आज यानी शनिवार को इस मेगा ऑक्शन का पहला दिन है। कुल 10 टीमें इस मेगा ऑक्शन में हिस्सा ले रही हैं, पुरानी आठ टीमों के अलावा इस बार पहली बार गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans, Lucknow Super Giants) भी इसका हिस्सा है।

नीलामी की शुरुआत में ही टीमें जबरदस्त धनवर्षा करती हुई नज़र आईं। सबसे पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की बोली लगी। उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। दूसरी नंबर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बोली लगी। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा। भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (devdutt padikkal) पर बोली लगी। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। पिछली बार उन्हें 20 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था। इस बार उन्हें 7.75 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। जेसन रॉय (Jason Roy) को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा है। रॉय पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार फॉर्म में थे और शतक जड़ा था। आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर खरीद लिया है। हर्षल पटेल इस बार 10.75 करोड़ रुपये में बिके हैं।


रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा है। वह ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। पिछली बार वह शानदार फॉर्म में थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अपने अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) को खरीद लिया है। CSK ने दिल्ली और हैदराबाद को पीछे छोड़ते हुए 4.40 करोड़ में उन्हें खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी इस बार खाली हाथ हैं। स्मिथ के 2 करोड़ के बेस प्राइस पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व बल्लेबाज को खरीदार नहीं मिला। वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पर बोली लगी। उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है। पिछली बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। इस बार उन्हें 8.50 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। नीतीश राणा (Nitish Rana) को 8 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे। पिछले सीजन में नीतीश राणा 3.7 करोड़ रुपये में बिके थे, इस बार उन्हें ज़बरदस्त फायदा हुआ है।

अब तक की नीलामी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। कोलकाता को उनका नया कप्तान मिल गया है। वहीं, डेविड वार्नर (David Warner) और पैट कमिंस (Pat Cummins) को भारी नुकसान हुआ है। वार्नर को पिछली बार हैदराबाद ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार उन्हें दिल्ली ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। पैट कमिंस को पिछली बार कोलकाता ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार उन्हें कोलकाता ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (quinton decock) पर बोली लगी। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। पिछली बार उन्हें मुंबई इंडियंस ने चार करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 6.75 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा है। भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पर बोली लगी। हुड्डा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये है। हुड्डा को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा।


दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात करोड़ रुपये में खरीदा है। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी। पिछली बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर बोली लगी। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। पिछली बार उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा था। इस बार उन्हें गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वह गुजरात द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए पहले खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (trent bolt) पर बोली लगी। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। पिछली बार बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने चार करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अनसोल्ड रहे। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी। पिछली बार कोलकाता ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

भारत के मनीष पांडे (Manish Pandey) की बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है। उन्हें पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पर बोली लगी। उन्हें पिछली बार 4.20 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। इस बार उन्हें पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) को लखनऊ सुपर जांयट्स ने खरीद लिया है। 1.50 करोड़ से उनका बेस प्राइस शुरू हुआ और बोली 8.75 करोड़ रुपये तक पहुंची। होल्डर की इस ऑक्शन में काफी डिमांड थी। 

Share:

देश में साइबर अपराध व धोखाधड़ी पर रोक लगा पाने में सरकार असफल

Sat Feb 12 , 2022
नई दिल्ली । देश में साइबर अपराध (Cyber ​​Crime) व धोखाधड़ी के मामलों (Fraud Cases) पर रोक लगा पाने में (To Stop) सरकार (Government) असफल रही है (Failed) । बड़े दावों के बीच आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 में (In 2020) धोखाधड़ी के मामलों (Fraud Cases) में 11 फीसदी (11 percent) से ज्यादा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved