सीहोर। शासकीय चन्द्रशेखर आज़ाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश के गौरव को दृष्टिगत रखते हुए नाटक, लोकनृत्य आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रारंभ संगीतिका समूह द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक कायक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें माडल नर्सरी हायर सेकंडरी स्कूल, चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय पीजी कॉलेज, शासकीय सीएम राइज मनूबेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती कत्थक कला केंद्र, शासकीय हाई स्कूल ग्वालटोली, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved